हरिद्वार के सुदर्शन आश्रम में कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना का सम्मान

आचार्य पीठाधीश्वर श्री श्री 108 महामंडलेश्वर सरस्वताचार्य महाराज की 34वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन व श्री गुरु स्मृति महोत्सव में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को संत समाज ने पगड़ी, शाल व माला पहना कर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें तिलक लगा कर सामाजिक छेत्र में यश कीर्ति के लिए आशीर्वाद दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार में आयोजित समारोह के अवसर पर सूर्यकांत धस्माना ने संत समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत समाज के मार्गदर्शन से समाज संस्कारवान बनता है। आज उत्तराखंड में स्वामी राम व महंत इंद्रेश जैसे महान संतों का उदाहरण हमारे सामने हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन जहां एक ओर अध्यात्म व ईश्वर की आराधना को समर्पित कर दिया। दूसरी ओर समाज के लिए स्वामी राम ने हिमालयन अस्पताल जैसे विशाल अस्पताल की स्थापना की। महंत इंद्रेश दास ने महंत इंद्रेश अस्पताल व सैकड़ों शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना कर समाज हित के कम किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि महामंडलेश्वर सरस्वताचार्य ने सुदर्शन आश्रम के माध्यम से भगवान श्री राम की कृपा से संत समाज व आम जन की सेवा का जो कार्य किया है, वो अतुलनीय है और अब महंत रघुवीर दस उस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर संत समाज ने धस्माना के साथ आश्रम पधारे कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक दिनेश शर्मा, राकेश धस्माना व संजय धस्माना व दिनेश कौशल को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु नामआद्वारचार्य स्वामी सुतीक्ष्ण देवाचार्य वृंदावन ने की। इस अवसर पर महंत रविन्द्र पुरी, महामंडलेश्वर हठ योगी, महंत हरि हरा नंद, महंत बिहारी शरण, महंत सूरज दास, महंत शिवराम दास, महंत विपुल दास, आचार्य सचिदानंद, आचार्य मुनेश तिवाड़ी, पूजारी गिरीशदास, भुवनेश पाठक, राकेश बहुगुणा, हिमांशु भट्ट आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।