अफगानिस्तान से भारतीयों की सकुशल वापसी को पासपोर्ट कार्यालय में कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार ने किया उपवास, हरीश रावत भी हुए शामिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों व उत्तराखंड के लोगों की सकुशल वापसी के लिए आज देहरादून पासपोर्ट कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान उन्होंने एक घंटे का उपवास रखा। साथ ही प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।
उपवास को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जूस पिलाकर खुलवाया। इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे हुए लोग हम सबकी चिन्ता है। हम उनके परिवार की चिन्ता में उनके साथ है। मैं केदार बाबा से उनकी सकुशल सुरक्षित वापसी की कामना करता हूं। उन्होनें कहा कि कहीं न कहीं ये केन्द्र सरकार की चूक रही है। क्योंकि दोहा समिट में कही न कही भारतीयों की अफगानिस्तान से वापसी पर चर्चा रही होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विदेश मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि विदित है अफगानिस्तान में सैकड़ों भारतीय व उत्तराखंड के युवा और अन्य भी वहं के बिगड़े हालात के कारण फंसे हुए हैं। उनके परिवार उनकी सकुशल वापसी व सुरक्षा हेतु गम्भीर रुप से चिन्तित है। जो सामाचार प्राप्त हो रहे है उनके अनुसार उनकी सुरक्षा व जीवन गम्भीर खतरे से जूझ रहा है। लगता है कहीं न कहीं भारत सरकार अफगानिस्तान व तालिबान कि वास्तविक स्थिति का आंकलन करने में असफल रही है। इस कारण सैकड़ों का जीवन खतरे में पड़ गया है।
ज्ञापन में उत्तराखंड के अफगानिस्तान में फंसे कुछ लोगों की एक सूची भी दी गई। इसमें उनके सम्पर्क व पतें आदि भी हैं। उन्होने देहरादून में विदेश मंत्रालय का एक नोड़ल अधिकारी भी नियुक्त करने की मॉग की। जो अफगानिस्तान में फंसे लोगों की कुशल क्षेम की जानकारी उनके परिवार के लोगों को उपलब्ध करा सके। उन्होने ज्ञापन में अनुरोध किया कि अफगानिस्तान में फंसे हुए लोगों की सकुशल सुरक्षित वापसी के लिए कूटनितिक स्तर के अलावा अन्य मंचों का उपयोग करते हुए उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर गिरधर पंड़ित, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, आन्दोनकारी राजेश पांथरी, मनीष नागपाल आदि उपवास में शामिल रहे।





जय कांग्रेस, अफगानिस्तान में फसे लोगो को सकुशल वापसी जल्दी हो