कांग्रेस नेता पहुंचे कोतवाली, बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक के खिलाफ दी तहरीर

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज देहरादून कोतवाली पहुंचा। यहां उन्होंने बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। ये नेता दिल्ली बीजेपी के नेता एवं पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह एक प्रदर्शन के दौरान कहा था- राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ। इस बयान को लेकर पूरे देशभर में कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस मामले को लेकर आज देहरादून में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून कोतवाली पहुंचकर बीजेपी के नेता एवं पूर्व विधायक के खिलाफ तहरीर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह ने एक सार्वजनिक बयान के माध्यम से कांग्रेस के शीर्ष नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से जानसे मारने की धमकी दी है। इससे कांग्रेस के लोग आहत हैं। साथ ही कहा कि राहुल गांधी की स्वर्गीय दादी एवं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। अब उन्हें भी धमकाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तहरीर देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, संग्राम सिंह पुंडीर, संदीप चमोली, मोहित मेहता, रोबिन त्यागी, अंकित थापा आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।