तीन दिवसीय निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केदारनाथ धाम में किए भोले के दर्शन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार पांच नवंबर को तीन दिन के निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। केदारनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने भोले बाबा की पूजा अर्चना की। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए उन्होंने रूद्राभिषेक किया। उत्तराखंड कांग्रेस ने एक्स पर लिखा- राहुल उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर हैं। इस दौरान कोई राजनीतिक आयोजन नहीं होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। वह तीन दिन उत्तराखंड में ही रहेंगे। वह दिल्ली से विशेष चार्टर विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वह कुछ देर में हेलिकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी वर्ष 2013 की आपदा के बाद भी केदारनाथ धाम आ चुके हैं। उस दौरान उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ की 16 किमी पैदल यात्रा की थी। वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की यात्रा के संबंध में एक्स पर सूचना साझा की। कहा कि राहुल बाबा केदार के दर्शन करने उत्तराखंड आ रहे हैं। यह उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि राहुल को उनकी नितांत निजी यात्रा को एकांत में पूरी करने दें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।