कांग्रेस नेता धस्माना पहुंचे दून अस्पताल, बोले-तेजी से बढ़ रहे डेंगू से लड़ने की नहीं पर्याप्त व्यवस्था, सीएम से करेंगे वार्ता
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार पांव पसार रहे डेंगू व आई फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं। मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में की गई व्यवस्था जानने को लेकर आज उत्तराखंड के कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना दून अस्पताल पहुंचे। इस दौरान डेंगू के बढ़ते मरीजों के अनुरूप बेड की व्यवस्था ना होने, ब्लड प्लेटलेट्स की कमी आदि की सममस्या सामने आई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह सीएम से वार्ता करेंगे। साथ ही अस्पताल में बेड बढ़ाने का अनुरोध किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक दिन पूर्व धस्माना ने कहा था कि वह शनिवार से देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में जा कर डेंगू व आई फ्लू के मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का मुआयना करेंगे। इसी के तहत आज उन्होंने दून अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल के एसीएमएस डॉक्टर धनंजय डोभाल व डेंगू के नोडल अधिकारी डॉक्टर अंशुमन अग्रवाल उनके साथ हो लिए व उनको अस्पताल की पूरी जानकारी दी। धस्माना ने कहा कि वे सभी डेंगू वार्डों में जा कर मरीजों से मिलेंगे व जानकारी लेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस पर डॉक्टर डोभाल व डॉक्टर अंशुमन धस्माना को सभी 5 वार्डों में ले गए और धस्माना ने भर्ती सभी करीब 60 मरीजों से मिल कर उनका हाल चाल जाना। उनकी डेंगू रिपोर्ट स्टेटस, उनको दी जा रही दवा व इलाज, उनके क्षेत्र के बारे में पूछा। उन्होंने कई गंभीर मरीजों के बारे में डॉक्टरों से उनकी रिपोर्ट पर चर्चा की व उनको बेहतर इलाज देने के लिए कहा। अधिकांश मरीजों ने धस्माना को बताया कि उन्होंने स्वयं ब्लड प्लेटलेट्स की व्यवस्था की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गांधी ग्राम की एक महिला मरीज धस्माना को देख कर बिलख कर रोने लगी। उसने बताया कि वो शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे से भर्ती है। भयंकर पेट दर्द हो रहा है, किंतु अब तक उसका अल्ट्रा साउंड नहीं करवाया गया। धस्माना ने इस पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उस महिला का इलाज कर रही महिला चिकित्सक को बुलवाया गया। उनका इलाज शुरू किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आएसीएमएस डॉक्टर डोभाल ने धस्माना को बताया कि अस्पताल में पहले बीस बेड का डेंगू वार्ड बनाया था। बाद में एक आईसीयू वार्ड बनाया गया। एक दस बेड का बच्चों का वार्ड भी बनाया गया है। अब जब मरीज बढ़ने लगे तो 60 बेड कर दिए गए हैं, जो लगभग सभी भर गए हैं। धस्माना ने कहा कि लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, तो ऐसे में अस्पताल को हर तरह से तैयार रहना चाहिए व बिस्तरों की संख्या दो गुनी कर देनी चाहिए। क्योंकि अभी बरसात चल ही रही है और डेंगू अक्टूबर माह तक असर रखता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने मरीजों के लिए ब्लड प्लेटलेट्स की कमी पर भी चिंता जताई, जिसे एसीएमएस ने स्वीकार किया और स्वयं सेवी संगठनों से सहयोग की अपील की। अस्पताल का मुआयना करने के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि देहरादून जिले में डेंगू व आई फ्लू का प्रकोप पिछले पंद्रह दिनों से चल रहा है, किंतु यहां के जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पतालों में लोगों को जगह नहीं मिल रही। साथ ही खून व प्लेटलेट्स की भारी किल्लत हो गयी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उनको 2016 व 2019 में भी इसी तरह की हालात हुए थे और 2019 में कई लोगों की डेंगू से मृत्यु भी हुई थी। उन्होंने कहा कि इसीलिए आज वे स्वयं सरकार व स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायज़ा लेने आये हैं। धस्माना ने कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र राज्य के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग करेंगे। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू का इलाज आयुष्मान कार्ड से करने की व्यवस्था की भी मांग करेंगे। धस्माना ने युवाओं व छात्रों से ब्लड व प्लेटलेट्स दान करने की अपील भी की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



