डेंगू के खिलाफ महाअभियान की कांग्रेस नेता धस्माना ने खोली पोल, डीएम कार्यालय के समीप नाले को किया फेसबुक लाइव
उत्तराखंड के देहरादून में डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की और से चलाए जा रहे महाअभियान की उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पोल खोलकर रख दी। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय के बाहर कचहरी रोड स्थित नाले को फेसबुक पर लाइव किया। डीएम जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ भी हैं। उनके कचहरी परिसर कार्यालय के बाहर महीनों से खुदे नाले में कीचड़ व गंदा पानी बह रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना मंगलवार की दोपहर साढ़े बारह बजे कचहरी के बाहर हरिद्वार रोड पर कचहरी परिसर की बाउंड्री वाल से लगे नाले के पास पहुंचे और वहां के लोगों से बातचीत की। परिसर के बगल में खुले नाले पर गंदे पानी व कीचड़ के बारे में पूछने पर छप्पन भोग हलवाई की दुकान के मालिक रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि पिछले चार महीने से नाला खुदा पड़ा है, जिनमें पानी व कीचड़ भरा है। गंदे कीड़े व मच्छरों से हाल खराब है। उन्होंने बताया कि अनेक बार पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने धस्माना को बताया कि दुकान पर काम करने वाले तीन कारीगरों को डेंगू हो गया है। इसी प्रकार आस पास के दुकानदारों ने धस्माना से खुदी पड़ी सड़क व नाले तथा जल भराव की समस्या पर बात की। धस्माना ने वहीं से फेस बुक लाइव कर सारा नज़ारा दिखाया। उन्होंने मौके पर पहुंचे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने ठीक एक महीने पहले दून अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व जिला प्रशाशन को डेंगू के व्यापक फैलाव पर चेता दिया था। सब ने उनकी चेतावनी को अनसुना कर दिया था। इसका नतीजा आज सामने है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि कहने को उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार है, लेकिन तीनों इंजन ठप्प पड़े हैं। कांग्रेस नेता ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नगर निगम को मुख्य रूप से डेंगू के फैलाव के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि साढ़े चार साल से खुदी पड़ी सड़कों में बरसात के पानी का भराव के साथ ही नगर निगम द्वारा फोगिंग न किये जाने के कारण आज स्थिति विस्फोटक बन गयी हैं। रोजाना डेंगू से मारने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ जिलाधिकारी के कार्यालय से दस कदम की दूरी में यह हाल है तो पूरे महनागर की स्थितियों की कल्पना आसानी से की जा सकती है। धस्माना ने कहा कि पूरे देहरादून में डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या पचास हज़ार से एक लाख के बीच होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि रायपुर क्षेत्र में हर घर में डेंगू फैला हुआ है, लेकिन सरकार का स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों का खेल कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने स्वास्थ विभाग पर भी हमला बोला और कहा कि डेंगू के इलाज के नाम पर गली गली लूट मची है। महंगा इलाज, प्लैटलेट्स के बारे में गलत रिपोर्ट व खून तथा प्लैटलेट्स की कमी के कारण आज आम नागरिक परेशान है। स्वास्थ विभाग कोई कड़ा कदम नहीं उठा रहा है। सिर्फ खोखली बयान की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बैड उपलब्ध नहीं हैं। धस्माना ने कहा कि डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग व सरकार बहुत देर से जागा है। उन्होंने कहा कि वे पूरी देहरादून में डेंगू के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग, स्मार्ट सिटी व नगर निगम की पोल रोज अलग अलग इलाकों में जा कर खोलेंगे। धस्माना के साथ पूर्व नगर निगम पार्षद ललित भदरी, आदर्श सऊद, निहाल सिंह व अनुजदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।