पीएम के पिथौरागढ दौरे को लेकर कांग्रेस कर रही अतिथि देवो भव परंपरा का अपमान: मनवीर सिंह चौहान
उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पीएम मोदी के पिथौरागढ़ आगमन पर कांग्रेस की आपत्ति को अथिति देवो भव की परंपरा का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पीएम के मणिपुर न जाने की नाराजगी नही, बल्कि मोदी के उत्तराखंड के लगाव से है। इस लगाव के चलते राज्य मे हो रहे विकास कार्य है। कांग्रेस नही चाहती इस दौरे से राज्य को विकास की नई परियोजनाएं मिलें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर की गई बयानबाजियों पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर आपत्ति है। उन्हें किसी भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की भली भांति जानकारी है। मोहब्बत की फर्जी दुकान चलाने वाली कांग्रेस को मोदी और उनके द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से नफरत है। वह नही चाहते कि पीएम उत्तराखंड आएं और प्रदेशवासियों को नई नई सौगातें दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हे मणिपुर की चिंता है, लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड की नही। जहां उनकी सरकार के सामने सरेआम महिलाओं पर अत्याचार के नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उन्हे इससे भी परेशानी है, क्योंकि वे जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में संचालित केंद्रीय योजनाओं से प्रदेश विकास की नए नए सोपानों को तय कर रही है। ये लोग मोदी विरोध में इतना अंधे हो गए हैं कि वे नहीं चाहते कि इस दौरे से होने वाले लाभ राज्यवासियों को मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौहान ने कांग्रेस नेताओं की परस्पर विरोधी बयानबाजियों को कहा कि एक और इनके प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मोदी के दौरे पर आपत्ति कर रहे हैं, दूसरी ओर पूर्व सीएम हरीश रावत प्रधानमंत्री से इस दौरे में स्थानीय कैलाश मानसरोवर मार्ग खोलने और जागेश्वर धाम को नई पहचान देने वाली घोषणा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी के दौरे को लेकर कन्फ्यूज हो सकते हैं, लेकिन जनता कन्फ्यूज नही है। उनकी ऐसी कोशिशों का जवाब लोकसभा चुनावों में वह उन्हें देने जा रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।