कांग्रेस ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को किया सम्मानित, सत्ता में आते दूर करेंगे समस्याएंः धीरेन्द प्रताप
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही सबसे पहले आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा किया जाएगा। वह आज कांग्रेसी महिला शाखा की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला की ओर से पौड़ी जिले के धुमाकोट में आयोजित आंगनबाड़ी आशा कार्यकत्री सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह सम्मान उन्हें कोरोना में अपनी जान की परवाह ना करते हुए जनता की सेवा के लिए दिया गया। इसमें उन्हें एक सर्टिफिकेट और एक शॉल भेंट की गई।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 18000 प्रतिमाह मानदेय की मांग बिल्कुल वाजिब है। आशा कार्यकत्री भी जो न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे हैं, उसका कांग्रेस समर्थन करती है। समय आने पर जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो इन मांगों को तत्काल पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही पहले गांव की महिलाओं को जोड़ने के लिए और क्षेत्र के विकास में सहयोग लेने के लिए आशा कार्यकत्री और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में उनका सहयोग दिया। ज्योति रौतेला ने महिला शक्ति को विश्वास दिलाया क्यों उनके अधिकारों की पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।
धीरेंद्र प्रताप ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन देने की रफ्तार कम कर दी। इससे कि लोग जान पर खतरा बढ़ गया है। तीसरी लहर के बीच यदि लोगों की जान की रक्षा नही की गई तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी। इस सम्मान समारोह में 200 से ज्यादा महिलाओं को ज्योति रौतेला, वीरेंद्र प्रताप, कांग्रेस अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष गोपाल रावत, पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल, मधु रावत ने सम्मानित किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।