आगामी विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी ने लिया फीडबैक
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस किसी तरह से कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसे लेकर कांग्रेस जहां केंद्र और प्रदेश सरकार पर महंगाई, किसान आंदोलन को लेकर लगातार आक्रमक है। वहीं, पार्टी में चुनावी रणनीति की तैयारी भी तेज कर दी गई है। इसी परिपेक्ष्य में कल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव देहरादून पहुंचे। उन्होंने क्रियान्वयन समिति के साथ बैठक कर ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर पार्टी की सक्रियता को लेकर फीडबैक लिया। वहीं देर रात पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बीजापुर अतिथिगृह में प्रदेश प्रभारी से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी को लेकर प्रभारी के साथ चर्चा की।
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने शाम को बीजापुर राज्य अतिथिगृह में प्रदेश कांग्रेस कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पार्टी के सांगठनिक जिलों के प्रभारी बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्षों व महामंत्रियों और विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी बनाए गए प्रदेश सचिवों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। ब्लाक और जिला स्तर पर होने वाली मासिक बैठकों में पार्टी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर व्यापक जोर दिया जाएगा। यह तय किया गया कि आम जनता के बीच पार्टी को अधिक सक्रिय किया जाएगा। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम प्रगति की प्रभारी को दी जानकारी
कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष मनीष खंडूड़ी ने ब्लाक, विधानसभा क्षेत्र और जिला स्तर पर कार्यक्रमों के बारे में बताया। साथ ही इस संबंध में पेश आ रही दिक्कतों को भी प्रदेश प्रभारी के सामने रखा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, सूर्यकांत धस्माना, गरिमा दसौनी, सुमित हृदयेश, प्रदीप तिवारी, जयेंद्र रमोला, केसर सिंह नेगी, संजय किरौला शामिल थे।
चार्जशीट कमेटी की हुई बैठक
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता की चार्जशीट कमेटी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सरकार के खिलाफ तैयार किए जा रहे आरोपों की सूची पर चर्चा की गई और तय किया गया कि चार्जशीट के जरिये प्रदेश सरकार की नाकामी को उजागर किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि चार्जशीट तैयार की जा रही है। इसे जारी करने में अभी समय है। चार्जशीट कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने तैयार की थी।
कांग्रेस ने शुरू किया सोशल मीडिया कैंपन
उत्तराखंड कांग्रेस आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की जंग इंटरनेट मीडिया वारियर्स के बूते लड़ने की तैयारी कर रही है। पार्टी नेज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की। पार्टी ने हर लोकसभा क्षेत्र में एक हजार और हर बूथ पर 100 ऐसे वारियर्स जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश, मनीष खंडूड़ी, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस कैंपेन को हरी झंडी दिखाई। इस कैंपेन को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने प्रारंभ करना था, लेकिन वह दिल्ली से फ्लाइट में देरी के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अब इंटरनेट मीडिया की जरूरत बढ़ गई है। देश के जिसतरह हालात हैं, उसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। आम जन को दिग्भ्रमित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र पर लगातार प्रहार हो रहा है।
कुछ शक्तियां अभिव्यक्ति को कुचलने का काम कर रही हैं। ऐसे में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता बेहद जरूरी है। कांग्रेस इस अभियान को बूथ स्तर से गांव तक ले जाएगी। नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश ने कहा कि 2022 चुनावी वर्ष है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया की भूमिका अहम हो जाती है।
अभी मेहनत करने की जरूरत
सोशल मीडिया के मामले में उत्तराखंड में कांग्रेस अभी भाजपा और आप से काफी पिछड़ी हुई है। किसी कार्यक्रम की कवरेज यहां भाजपा व आप के सोशल मीडिया में लाइव दिखाई जाती है। वहीं, कांग्रेस में ऐसी पोस्ट आठ से दस घंटे बाद ही जारी की जाती हैं। हालांकि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता अपने निजी ग्रुप से ऐसी सूचना डालते हैं, लेकिन उसे भी देरी से ही डाला जाता है। उदाहरण के तौर पर कांग्रेस के एक नेता की ओर से ऐसा ही ग्रुप चौपाल बनाया हुआ है। इसमें कांग्रेस के एक संगठन के प्रभारी सुबह की घटना रात बारह बजे के बाद शेयर करते हैं। इतना जरूर है कि सोशल मीडिया में पूरे विवरण के साथ सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ही पोस्ट होती हैं। कुछ नेता ऐसे भी हैं, जिनकी फेसबुक वाल में कई कई दिन तक एक भी पोस्ट नहीं रहती।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।