कांग्रेस की इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव कराने की मांग, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर पहली बैठक
उत्तराखंड में निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। वहीं, देहरादून में वार्ड 23 खुड़बुडा में दोबारा मतपत्रों की गिनती कराने या फिर इस वार्ड का दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। हालांकि हमारा मानना ये है कि एक बार चुनाव निपटने के बाद ऐसे मामलों में कुछ नहीं होता। भले की कितनी भी चिल्लपों कर लो। खैर चुनाव परिणाम के कई दिनों के बाद आज अचानक कांग्रेस को इन बातों की याद आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन देने के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में वोटर लिस्टों में काफी गड़बड़ी हुई थी। मतदाता सूची में नाम में हल्की सी शाब्दित गलताी होने पर बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान से वंचित कर दिया गया। इससे लोगों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका की लिस्टों को दोबारा से बनाया जाए और जिन लोगों ने वोटर लिस्ट बनाई है, उसकी जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। किसी को वोट से वंचित रखने का अधिकारी किसी को नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि वोटर लिस्ट एक जगह बैठकर बनवाई गई है। जो लोग वहां रहते ही नहीं है, उनके नाम वोटर लिस्ट में है और जो क्षेत्र में रहते हैं, उनके नाम वोटर लिस्टों से गायब हैं। ये जांच का विषय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस ने वार्ड 23 खुडबुडा पार्षद के चुनाव के निर्णय के विरुद्ध आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लक्ष्मी कौर ने वार्ड 23 से चुनाव लडा था। मतदान के दिन कुल मत 3530 दर्शाए गए। मतगणना में कुल मत 3707 दर्शाये गए। उन्होंने कहा कि 172 मत पत्र अधिक दर्शाकर विमला गौड को विजय घोषित किया गया। आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के पश्चात लक्ष्मी कौर को विजयी घोषित किया गया। जब प्रमाण पत्र दिया गया तो विमला गौड को विजयी प्रत्याशी का प्रमाण पत्र दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने मांग की है कि वार्ड 23 खुडबुडा में दोबारा से मतपत्रों की गिनती की जाए और दोबारा से यहां पर चुनाव कराये जाए। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अधिवक्ता सुंदर सिंह पंडीर, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, प्रमोद कुमार, बिरेन्द्र बिष्ट, अनिल क्षेत्री, गुलशन, बिजेन्द्र चौहान, लक्ष्मी कौर, इंतजार, सुशील कुमार, अनूप रावत, दुर्गा सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्टों में बड़े स्तर पर साजिश के तहत हुई धांधली तथा चिह्नित वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए डॉ. प्रेम बहुखंडी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर एवं एडवोकेट पंकज क्षेत्री की तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज उपरोक्त कमेटी की एक बैठक में समिति के तीनों सदस्यों ने विभन्न क्षेत्रों में वोटर लिस्टों में हुई गडबडियों की पड़ताल की तथा पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों एवं पार्टी प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि उनके क्षेत्रों में वोटर लिस्टों में हुई धांधली की जानकारी प्रदेश कार्यालय को अति शीघ्र उपलब्ध करायें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समिति के सदस्य प्रवक्ता अभिनव थापर ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्टों से जानबूझकर चिह्नित वोटरों के नाम काटे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ईगल कमेटी की तर्ज पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया। इसी समिति के सदस्यों ने सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए निष्कर्ष निकाला कि नगर निकाय चुनावों की वोटर लिस्टों में बडे स्तर पर धांधली हुई है। जानबूझकर चिह्नित वोटरों के नाम लिस्ट से गायब किये गये हैं, जो कि एक गम्भीर मामला है। डॉ. प्रेम बहुखंडी ने कहा कि प्रदेश स्तरीय समिति अतिशीघ्र सभी जिलों से रिपोर्ट एकत्र कर कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा को सौंपेंगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।