मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राज्य की रिक्त विधानसभा सीटों पर चुनाव की मांग

उत्तराखंड कांग्रेस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम से मुलाकात की। इस मौके पर कांग्रेसियों ने राज्य की रिक्त दो विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने की मांग की। इसे लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि सरवत करीम अंसारी 33 मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं उत्तराखंड विधान सभा के लिए विधायक चुने गए थे। उनके चुनाव को क़ाज़ी निजामुद्दीन की ओर से उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। इसे शरबत करीम अंसारी के इंतकाल के बाद वापस लेने की एप्लीकेशन नवंबर महीने में ही डाल दी गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय का आदेश बीते रोज जारी कर दिया गया। इसमे याचिका वापस लेने की बात स्वीकार कर ली गई है। चूंकि अब सरवत करीम अंसारी का निधन हो चुका है। परिणामस्वरूप विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। इसे 30 अप्रैल, 2024 के भीतर भरा जाना आवश्यक है। इसी तरह बदरीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी भी इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में मंगलौर और बदरीनाथ निर्वाचन क्षेत्र के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महामंत्री (प्रशासन) महेंद्र सिंह नेगी, राजनीतिक/मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।