आप को झटका देकर ज्यादा देर खुशी मना नहीं पाई कांग्रेस, भाजपा ने दिया झटका, दो नेता समर्थकों के साथ शामिल
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टो के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनंतराम चौहान को कांग्रेस में शामिल कराने की खुशी कांग्रेस ज्यादा देर तक नहीं मना पाई। दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस तो झटका दिया।

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए राजेश्वर पैन्यूली फिर भाजपा में लौट गए हैं। वहीं, नैनीताल से कांग्रेस नेता हेम आर्य ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। हेम आर्य यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापस से नाराज बताए जा रहे थे। हेम आर्य की नैनीताल विधानसभा पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। टिहरी की प्रताप नगर सीट पर पैन्यूली की अच्छी पकड़ और समझ है। भाजपा मुख्यालय में आज उन्होंने पार्टी की सदस्ता ले ली है। पैन्यूली तीन बार प्रतापनगर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। इन दोनों नेताओं को सांसद नरेश बंसल, बीजेपी नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने सदस्यता दिलाई।
इनके साथ ही भाजपा में आज बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि समेत कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। राजधानी के एक निजी होटल में सादगी से हुए इस जॉइनिंग कार्यक्रम में नरेश बंसल के अतिरिक्त ज्योति प्रसाद गेरोला, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए नरेश बंसल ने शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोग भाजपा के सिद्धांतों और विचारों से प्रभावित होकर आए हैं। आने वाले सभी नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों में विश्वास रखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने की इच्छा जाहिर की है। इनके आने से पार्टी संबन्धित क्षेत्रों में और अधिक मजबूती से चुनाव में जाएगी।
इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले नैनीताल विधानसभा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने कहा कि हमारी उम्मीद के विपरीत कांग्रेस में भ्रष्टाचार, लूट खसोट और नकारात्मक विचारों वाली नीति में कोई बदलाव नहीं किया। लिहाजा वहां से बड़े निराश होकर हम सभी देश और प्रदेश के विकास की मुहिम में जुटी भाजपा में शामिल हुए हैं। वहां हाल में दलबदल कर आए यशपाल आर्य और उनके लोगों को महत्व दिया जा रहा है और उनके जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है ।
भाजपा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप में नैनीताल से ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कोटाबाग डूंगर सिंह, नवीन चन्द्र नाइनवल, विजय कुमार, हरीश आर्य, गोधन सिंह, टिहरी से साहब सिंह कुमाईं, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जाखनीधार केशव रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजीव सेमवाल, पूर्व ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रोशन लाल, ग्राम प्रधान ग्राम गढ़ मनीषा पंवार, संगीता पेन्यूली, जीत सिंह रावत, राणा मोहन सिंह,दिनेश चंद्र पेन्यूली, विवेक भण्डारी, वीरेंद्र राणा, जसवीर पंवार, चटर सिंह सजवान, राज पँवार, दरवेश सिंह, बुद्धि सिंह रावत, प्रमोद सेंवल, दयाल सिंह रावत, वीरेंद्र राणा, अजीत पँवार, सोहन सिंह पँवार, मंजीत सिंह पंवार समेत बड़ी संख्या में कॉंग्रेस व सामाजिक कार्यकर्ता थे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली, शादाब शमश, राजेंद्र सिंह नेगी, गिरिराज उनियाल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।