Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 22, 2024

डेंगू को लेकर देहरादून में कांग्रेस ने किया सर्वे, ज्यादातर लोगों ने नगर निगम को बताया जिम्मेदार

उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं ने देहरादून जिले में वस्तुस्थिति को जानने के लिए सर्वे किया। इसके बाद आज गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से इस सर्वे का डाटा साझा किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने बताया कि दून का गुनहगार कौन, अभियान के तहत दूनवासियों से यह जानने की कोशिश की गई कि वह आज शहर की बदहाल स्थिति के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं। इस अभियान को शहर के अलग-अलग हिस्सों में संचालित कर जनता को अपने दर्द और अकर्मण्य सरकार के प्रति अपनी राय पहुंचाने का अवसर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर दसौनी ने कहा कि आज देहरादून देश की डेंगू राजधानी बन चुका है। शहर के हर इलाके ,मोहल्ले और कॉलोनी में हजारों की संख्या में डेंगू के केस रिपोर्ट हो रहे हैं। सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए झूठे आंकड़ों की मदद ले रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दसौनी ने बताया की इस सर्वे में जनता के सम्मुख देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, दून जिला प्रशासन, नगर निगम और उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग चार विकल्पों के रूप में दिए गए। इसमें से 146 लोगों ने नगर निगम को ही इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। दूसरे नंबर पर 87 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग, तीसरे नंबर पर 60 लोगों द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और चौथे नंबर पर 29 लोगों द्वारा दून जिला प्रशासन को दोषी ठहराया कराया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने इस सर्वे का डाटा साझा करते हुए कहा की देहरादून की जनता भाजपा सरकार की अवयवस्थाओं से बहुत अक्रोशित और क्षुब्ध है। दसौनी ने कहा कि सर्वे करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इन 400 लोगों के साथ अपना नंबर भी साझा किया और ब्लड की कमी या प्लेटलेट की कमी होने पर संपर्क करने व भरसक मदद करने का वादा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दसौनी ने पत्रकारों के समक्ष एकत्रित किए गए डाटा को प्रस्तुत करते हुए कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस फर्जी आंकड़े नहीं रखती। यह पूरा सर्वे फील्ड में किया गया है और कोई भी इसको क्रॉस चेक कर सकता है। क्योंकि हर फॉर्म भरने वाले ने अपना फोन नंबर उसमें अंकित किया है। दसौनी ने कहा कि हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं, हमारी कोशिश है की सूरत बदलनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर गोगी ने कहा कि डेंगू ने शहर में भीषण महामारी का रूप ले लिया है। सरकार डेंगू से मौतों की संख्या छिपाने में लगी है। चारों तरफ से लोगों की मरने की खबर आ रही है। ये बिल्कुल ऐसे ही हालात हैं जैसे कोविड के समय थे। कोविड तो अप्रत्याशित बीमारी थी, डेंगू का तो सरकार को पता था। ये नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है। मेडिकल रिपोर्ट्स में गड़बड़ियां हो रही है। प्लेटलेट्स भी नहीं मिल पा रहे हैं। इस तरह की अनियंत्रित स्थिति और जनहानि का बड़ा कारण स्मार्ट सिटी और सीवर लाइन के अधूरे पड़े कार्य हैं। क्योंकि जगह 2 गड्ढे और नालियां खुले हैं जहां पानी जमा हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की समय रहते ना ही डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम उठाए गए और ना ही बीमार और मरती हुई जनता की सुध लेने वाला कोई है। सरकार डेंगू के असल आंकड़े छुपा रही है और स्थिति को संभाल नहीं पा रही है। सभी अस्पताल इस समय मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उगाही कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ब्लड रिपोर्ट और प्लेटलेट रिपोर्ट में भी व्यापक स्तर पर गड़बड़ झाला पाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उनियाल ने कहा की देहरादून शहर एक साफ सुथरा बीमारियों से दूर रमणीक हरियाली से भरा हुआ शहर हुआ करता था परंतु आज शासन प्रशासन की सुस्त रवैए से देहरादून बदहाल हो चुका है। सर्वे को सफल बनाने में वीरेंद्र पवार, सज्जाद अंसारी, अभिषेक तिवारी, लकी राणा, नितिन चंचल इस्लाम, फहीम आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page