Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 25, 2025

गंगोत्री में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने किया जनसंपर्क, पेंशन बहाली का समर्थन, इन सड़कों का दोहराया संकल्प

गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का चुनाव प्रचार गति पकड़ गया है। वह गांव गांव जा रहे हैं। लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। बीजेपी की जनविरोधी नीतियों पर हमले बोल रहे हैं।

गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का चुनाव प्रचार गति पकड़ गया है। वह गांव गांव जा रहे हैं। लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। बीजेपी की जनविरोधी नीतियों पर हमले बोल रहे हैं। साथ ही अपने संकल्प भी दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए वह अपने स्तर से हर भरसक प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की कई बड़ी सड़कों के निर्माण का संकल्प दोहराया। उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। साथ ही बीजेपी को पिछले वायदों की याद दिलाई।

कर्मचारियों से की मुलाकात
गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने उतरकाशी शहर में विकासभवन लदाड़ी, अनुसंधान कॉलोनी, जोशियाड़ा, कॉन्टिनेंटल कॉलोनी में जनसम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी और अधिकारी वर्ग से मुलाकात कर कहा कि भाजपा कभी भी कमर्चारियों के हितों के साथ नहीं रही है। सरकार में होते हुए उन्होंने कई ऐसे अनुयोजित फैसले लिए, जिससे कर्मी आक्रोशित रहे हैं। उन्होंने यहां पुरानी पेंशन बहाली सहित कर्मचारियों की लंबित मांगों पर सरकार में आते ही प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने जोशियाड़ा, धुनारखोला, लदाड़ी सेरा, डांग सेरा सहित अलग-अलग मोहल्लों में लोगों के साथ बैठकर विकास के विजन पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में हाथ के सामने वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया।

 

कर्मचारियों को दिया ये संदेश
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) की जायज मांग का मैं पुरजोर समर्थन करते हुए ये विश्वास दिलाता हूँ कि आप सबकी इस मांग का मै व्यक्तिगत रूप से पार्टी एवं सरकार के स्तर पर प्रमुखता से रखूंगा। आप सबके आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रथम विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के प्रस्ताव के लिए संकल्पित रहूँगा।

इन महत्वपूर्ण सड़कों का किया निर्माण
1. मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा से जांगला तक सड़क निर्माण।
2. ग्राम पटुड़ी धनारी से पांचवे धाम श्री सेमनागराजा मंदिर तक मोटर मार्ग का निर्माण।
3. उपरीकोट-स्यानाचट्टी यमनोत्री मोटर मार्ग का निर्माण।
4. सुवाखोली भवान मोटर मार्ग का डबल लेन निर्माण कर उत्तरकाशी- देहरादून की दूरी सुलभ करना।
धरासू नालूपानी राष्ट्रीय राजमार्ग के बरसात में बार-बार बन्द होने पर सिंगुणी (धनारी) से मरगांव (धरासू) तक वैकल्पिक मोटर मार्ग का निर्माण।
6. जोशियाड़ा-मनेरा-दिलसोड़-अठाली मोटर मार्ग से देवीधार डुण्डा तक वैकल्पिक मोटर मार्ग का निर्माण।
7. बाड़ागड़ी क्षेत्र में भेलुड़ा से अलेथ धनपुर तक सड़क मार्ग का निर्माण।

इन्हें पूरा करने का किया वायदा
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विधानसभा के अन्तर्गत सड़क विहीन गावों, हर्षिल-जोचरा, जसपुर – सिल्याण, डांग- पोखरी, सेकु, दन्दाल्का नेताला, सिरोर, हीना, स्याबा, सालू, भुक्की, हुरी, जोड़ाव, कुज्जन- नटींण, फोल्ड–संताणगांव, डांडा-मांजफ, कोटियालगांव, कवां-भराणगांव, बौन- पँजियाला (वैकल्पिक मार्ग), मनेरी-जखोल- सुक्खी टॉप (वैकल्पिक मार्ग), पॅजियाला – उपरीकोट (वैकल्पिक मार्ग) सीरी नई बस्ती, बगियालगांव से पाटा-संग्राली,
किशनपुर – सौड़, को मोटर मार्गों से जोड़ना हमारी प्राथमिकता रहेगी इसके साथ ही मेरा गांव – मेरी सड़क योजना से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी वाले समस्त गावों को सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा।

बीजेपी का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा
कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने उत्तराखंड में बीजेपी के घोषणापत्र को दृष्टि दोष पत्र करार दिया। कहा कि ये झूठ का पुलिंदा है। साथ ही कहा कि कांग्रेस ही चार धाम चार काम का सच्चा इरादा रखती है। इसमें जुमलों और धोखों का संकलन दृष्टि नहीं है। ये दृष्टि दोष पत्र कहलाता है। इसके अंतर्गत उत्तराखंड के लोग जिन तीन समस्याओं बेरोजगारी, महंगाई और पलायन से जूझ रहे हैं, उसके बारे में एक भी ठोस नीति का उल्लेख नहीं किया गया है।

पांच वर्ष में भी इन समस्याओं पर कुछ भी नहीं किया
उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि भाजपा ने पिछले पांच साल में कितने रोजगार सृजित किए और दृष्टि दोष पत्र 2022 में कितनों का करेगी, इसका उल्लेख नहीं किया गया है। जब उत्तराखंड में महंगाई की दर राष्ट्रीय औसत से 30 फीसद से ज्यादा है, ऐसे में उत्तराखंडवासियों के लिए डबल महंगाई से कैसे निजात दिलाई जाए, उसके बारे में भी दृष्टि दोष पत्र में एक भी शब्द नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस दृष्टि दोष पत्र में दो कुछ वाक्य और योजनाएं तो भाजपा के 2017 के दृष्टि दोष पत्र से पूरी ले ली गई। अर्थात तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा सरकार ने भी अप्रत्यक्ष रूप से मान लिया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, महंगाई और पलायन की समस्या से निजात दिलाने के लिए पांच साल में कुछ नहीं हिुआ।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page