कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को बताया निराशाजनक, रैली में राज्यपाल की उपस्थिति पर जताई आपत्ति
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हल्द्वानी में हुई रैली में राज्यपाल की मंच में उपस्थिति पर आपत्ति दर्ज की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हल्द्वानी में हुई रैली में राज्यपाल की मंच में उपस्थिति पर आपत्ति दर्ज की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को निराशाजनक व जुमलेबाजी वाला बताया है।कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुरेन्द्र कुमार ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हल्द्वानी की सभा राजनैतिक चुनावी सभा थी। इसमें वे राजनीतिक भाषणों में चुनावी घोषणा करते हुए दिखे। ऐसे मंच पर राज्यपाल की उपस्थिति उनके संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कही जायेगी। उन्होने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक पद है न कि किसी पार्टी विशेष का। उन्हें ऐसे कार्यक्रमों के मंच से दूरी बनानी चाहिए थी।
उन्होंने प्रधानमंत्री की तमाम घोषणाओं व लोकार्पण तथा शिलान्यासों को भी चुनावी ढकोसला करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रोन के खतरे की बात प्रधानमंत्री कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी चुनावी रैली में भीड़ जमा कर स्वयं ही दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नियम का उलंघन कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की 17 हजार करोड़ की घोषणाओं को भी जुमलेबाजी करार दिया है। उन्होंने इस पर भी व्यंग कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिस राज्य में भी जाते हैं वहीं से अपना पुराना नाता जोड देते हैं। इस अवसर पर बलवंत बोरा, मनीष करणवाल, पंडित दीवाकर चमोली, देवेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे।





