यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में फूंके सरकार के पुतले

उत्तराखंड में रविवार को संपन्न हुई उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा का एक पेपर लीक होने के मामले को कांग्रेस ने सियासी मुद्दा बनाकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया। इसके तहत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आज सोमवार 22 सितंबर को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए। इस दौरान प्रदेश सरकार के पुतले जलाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय की बजाय राजपुर रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने की क्वालिटी चौक पर पुतला दहन किया। देहरादून में प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार के पारदर्शी परीक्षा करने के सारे दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया का बयान भी सरकार के खोखलेपन को साबित करने के लिए काफी है। बयान में वह स्वीकार कर रहे हैं कि परीक्षा में दिए गए प्रश्नपत्र के तीन पन्ने तो बाहर आ गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे पेपर लीक नहीं कह सकते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य के युवा बेरोजगारों और जनता ने जिस पार्टी को लगातार दूसरी बार विधानसभा में चुन कर भेजा। इसके साथ ही पांचों लोकसभा सांसद लगातार तीन बार जीत चुके हैं। ऐसे में युवाओं का दुर्भाग्य है कि उसी पार्टी के राज में आज बेरोजगारी चरम पर है। वहीं, जो भी परीक्षा राज्य में आयोजित की जाती है, उसको भाजपा का संरक्षण प्राप्त माफिया तंत्र पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य के साथ दोहरी मार कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि परीक्षा से ठीक एक दिन पहले भाजपा के पूर्व नेता व राज्य का नकल माफिया सरगना का आरोपी हाकम सिंह की गिरफ्तारी से ही, यह हवा फैल गई थी कि रविवार को होने वाली परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया है। परीक्षा के दौरान ही वह शक विश्वास में बदल गया। परीक्षा के आधे घंटे के बाद पेपर के अंश सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होने लगे। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अत्यंत गंभीर है। हम इसके विरुद्ध पूरे राज्य के युवाओं को लामबंद कर राज्यव्यापी आंदोलन चलाएंगे। इसकी आज शुरुआत हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जब राज्य में एक परीक्षा ही ठीक से संपन्न नहीं करा पा रही है, तो उस सरकार से जनता क्या अपेक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी आपदा में परीक्षा थोड़े समय के लिए स्थगित की जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने आपदा काल में परीक्षा संपन्न करा कर आपदा से जूझ रहे युवाओं को परीक्षा के लिए बुलाया। वहीं, पेपर लीक की घटना ने प्रदेश भर के युवाओं को न केवल निराश किया है बल्कि आक्रोशित कर दिया है जिसके गंभीर परिणाम होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, महामन्त्री मनीष नागपाल, राजेन्द्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, प्रतिमा सिंह, सावित्री थापा, इल्लायास अंसारी, मुकेश सोनकर, ललित बद्री, राजेश पुंडीर, इकराम, अशोक कुमार, पुनीत चौधरी, वीरेंद्र पंवार, सूरज क्षेत्री, हेमंत उप्रेती, राजेश उनियाल, इकराम, आनंद सिंह पुंडीर आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो तभी खबर बायरल होगी। बस इतना ध्यान रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।