नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर कांग्रेस ने किया हमला, पीएम की कर दी इन तानाशाहों से तुलना
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है। दो दिन पहले इसके उद्घाटन के मौके पर गुरुवार नौ मार्च पीएम मोदी के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी पहुंचे थे। इस स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर समय समय पर कांग्रेस पीएम मोदी पर हमला करती है। एक बार फिर से कांग्रेस ने इसे लेकर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए अपने समय के ‘तानाशाहों’ की एक लिस्ट ट्विटर पर शेयर की, जिसमें अंत में प्रधानमंत्री का नाम भी लिखा गया है। जयराम रमेश ने कहा कि पीएम को अपने नाम के स्टेडियम के चारों और घूमते देख ऐसे नेताओं की लिस्ट याद आती है, जिन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान स्टेडियमों के नाम अपने ऊपर रखे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जयराम रमेश ने ट्विटर पर 8 नामों का जिक्र किया। इन नामों में अंत में प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी है। सबसे पहले इस लिस्ट में सबसे पहले जोसेफ स्टालिन का नाम है। उसके बाद हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी, किम इल सुंग, सद्दाम हुसैन, रेसेप तैयप एर्दोगन और नरेंद्र मोदी का नाम है। जयराम रमेश ने एक तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना इन सभी नेताओं से की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
The PM’s recent lap around his namesake stadium should remind us of a list of other leaders who got stadiums named after themselves during their own lifetimes.
1. Stalin
2. Hitler
3. Mussolini
4. Kim Il Sung
5. Muammar Gaddafi
5. Saddam Hussein
6. Recep Erdoğan
7. Narendra Modi— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 11, 2023
बीजेपी नेता का जयराम रमेश को जवाब
जयराम रमेश के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह सरन ने जवाब दिया। उन्होंने ट्विटर पर ही लिखा, नेहरू राजवंश के प्रधानमंत्री हमें उन अन्य नेताओं की लिस्ट की याद दिलाते हैं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में अपने नाम पर स्टेडियम/पुरस्कार बनवाए। उन्होंने आगे 9 नाम लिखे, जिसमें जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मोदी और अल्बनीज ने देखा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में आधे घंटे तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच देखा। दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ‘हॉल ऑफ फेम संग्रहालय’ का उद्घाटन किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्टेडियम के नाम पर इसलिए है बवाल
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में साल 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया। पहले इसका नाम मोटेरा स्टेडियम था, लेकिन साल 2021 में इसका नाम बदल दिया गया। इसका नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया। इसी को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में वादा भी किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदल कर सरदार पटेल स्टेडियम करेगी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।