कांग्रेस ने बोला बीजेपी पर हमला-जो नहीं बना सकते अपना घोषणापत्र, वे युवाओं को क्या देंगे रोजगार पत्र
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक और प्रो. गौरव वल्लभ ने उत्तराखंड भाजपा कर कड़े हमले किए। उन्होंने कहा कि जो पार्टी अभी तक अपना घोषणापत्र तक नहीं बना पाई वो प्रदेश के युवाओं को रोजगार पत्र क्या देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव के अब मात्र पांच दिन शेष रह गए हैं। अभी तक बीजेपी की डबल भ्रष्टाचारी सरकार अपना घोषणापत्र तक नहीं लेकर आ पाई। इससे स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा चुनाव पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी है। उसके पास उत्तराखंडवासियों के सामने कहने के लिए नया कुछ नहीं है।पांच साल में नहीं किया एक भी काम
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विगत पांच साल में बीजेपी ने जो 2017 के चुनाव से पहले घोषणापत्र जारी किया था, उनमें से एक भी काम पूरा नहीं किया। इसलिए हम कहते हैं कि जो लिख सकते अपना घोषणापत्र, उन्हें चुनाव पूर्व ही दे देना चाहिए अपना त्यागपत्र।
अच्छे दिन, नौकरी बिन
कांग्रेस ने बेरोजगारी के आंकड़े प्रस्तुत किए साथ ही बताया कि देश में लॉकडाउन के दौरान 14 करोड़ लोगों ने देश में नौकरी गंवाई। कांग्रेस ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों में 60 लाख पद खाली पड़े हैं। इन जारी किए गए इन आंकड़ों को अच्छे दिन नौकरी बिन का नाम दिया। पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
Unemployment, Education & Women
तथाकथित डबल इंजन ने दी डबल बेरोजगारी
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मनरेगा 8.39 लाख एक्टिव कार्ड होल्डर्स हैं। राज्य में 2020-21 के दौरान मनरेगा का बजट 299 करोड़ का था, जो 2021-22 में घटकर दो सौ करोड़ रुपये का हो गया। अब जब केंद्र सरकार ने देश के मनरेगा का बजट 98 हजार करोड़ से एक चौथाई हिस्सा कम कर 73 हजार करोड़ कर दिया। तो उत्तराखंड में मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार में भारी कटौती होगी।
सबसे ज्यादा प्रभावित होगी रोटी रोजी
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड में सौ दिन रोजगार गारंटी वाली इस योजना में 2019-20 में प्रति परिवार औसत रोजगार 40.9 दिन था, जो 2021-22 में घटकर 38.13 दिन रह गया। अब बजट और कम होने के बाद इसकी स्थिति और खराब हो जाएगी। डबल बेरोजगारी देने वाली सरकार की ओर से की गई इस कटौती से मैदानी क्षेत्र और पहाड़ी जिले जहां खेती खराब होने के बाद मनरेगा ही एकमात्र रोजी का जरिया बना था, इस कटौती में सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। प्रेस वार्ता का संचालन प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने किया। इस मौके पर संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री विजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव कोमल वोहरा और शांति रावत उपस्थित थे।




