कांग्रेस ने सीएम धामी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, सरकारी वेबसाइट कर रही है प्रचार
उत्तराखंड कांग्रेस ने मुख्यममंत्री पुष्कर सिंह धामी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। साथ ही ये आरोप है कि उनके चुनाव प्रचार में सरकारी वेबसाइट का भी दुरुपयोग किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस साल प्रदेश भर में हुए विधानसभा चुनाव में सीएम धामी के चेहरे पर बीजेपी ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटों पर और कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कांग्रेस प्रत्याशी से खटीमा सीट पर चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद बीजेपी आलाकमान ने उन पर विश्वास जताया और उन्हें ही सीएम बनाया। इसके बाद चंपावत विधायक कैलाश गहतौड़ी ने इस्तीफा देकर चंपावत सीट खाली की। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं और सीएम धामी स्वयं प्रत्याशी हैं। उन पर बार बार आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत के नेतृत्व में कांग्रेस की मंडल मीडिया प्रभारी गरीमा दसोनी माहरा, पूर्व दर्जाधारी अजय सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन की ऑफिशियल साइट @uttarakhand DIPR से लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रचार किया जा रहा है। वह चंपावत से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में वह उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं। उनका महिमा मंडन, गतिविधियां लगातार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। जो कि सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने बताया कि 15 मई को बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल जिले के कैंचीधाम नामक तीर्थ स्थल पर पूजा दर्शन का कार्यक्रम किया गया। इसकी फोटो का प्रचार प्रसार डीआइपीआर पर किया गया। ये वेबसाइट राज्य सरकार की है। ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली सारी सामग्री को इस वेबसाइट से हटाया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने शिकायती पत्र के साथ ही वेबसाइट के स्क्रीन शॉट भी नत्थी किए।
निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाई गई आपत्ति का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उत्तराखण्ड DIPR से मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत कार्यक्रम की तस्वीरें हटाने के लिए महानिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। कांग्रेस का कहना है कि यह एक कांग्रेस पार्टी की जीत है। तथा सत्ता दल द्वारा चंपावत उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन की पुष्टि करता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।