ग्राफिक एरा अस्पताल में लैब गुणवत्ता पर सम्मेलन, मेडिकल लैब की नई तकनीकों पर चर्चा

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉ संग्राम सिंह
देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल में गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता आश्वासन विषय पर चिकित्सा शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल लैब की नई तकनीकों पर चर्चा की गई। सम्मेलन को जुबली सेंटर फार मेडिकल रिसर्च के अध्यक्ष डॉ. डी. एम. वासुदेवन और डॉ बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल की डॉ. पूनम अग्रवाल ने ऑनलाइन संबोधित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विशेषज्ञों ने बताया कि चिकित्सा प्रयोगशालाओं में नमूनों की परीक्षण प्रक्रिया को पूर्व विश्लेषणात्मक, विश्लेषणात्मक और पश्चात विश्लेषणात्मक चरणों में बांटा जाता है। यह चरण प्रशिक्षण के दौरान त्रुटि दरों को काम करके उच्च परिणाम देते हैं। विशेषज्ञों ने गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, नवीनतम तकनीकी प्रगति और उद्योग में उत्कृष्टता के मानकों पर भी प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन का आयोजन डिपार्टमेंट आफ बायोकेमेस्ट्री ने क्विडल ऑर्थो डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से किया। सम्मेलन में ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के डीन डॉ. संग्राम सिंह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत त्यागी, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नितिन बंसल, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अमित वर्मा, एचओडी आर. शिवा सुब्रमण्यम, डॉ. अशरफ अली खान, डॉ. हिमानी जित्ते और डॉ. प्रीति कुमारी भी मौजूद रही।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।