सीपीएम की राज्य कमेटी की बैठक में उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताई गई चिंता

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की दो दिवसीय बैठक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पार्टी के राज्य कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई गई। साथ ही इसके लिए बीजेपी सरकार की नीतियों को जिम्मेदारी बताया गया। गंगाधर नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केन्द्रीय कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक बीजू कृष्णन बिशेष रूप से उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में कहा गया कि बीजेपी की नीतियां भूमाफियाओं तथा अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं। इस कारण राजधानी देहरादून सहित अनेक जिलों में आएदिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। बैठक में कहा गया है कि भाजपा सरकार पुलिस के माध्यम से सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों को फंसा रही है। बैठक में भूमाफियाओं तथा अधिकारियों की मिलीभगत से खुर्दबुर्द जमीनों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर चिंता जताई गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में चारधाम यात्रा में स्थानीय लोगो के रोजगार छीनने पर चिंता व्यक्त की गई और चेतवानी दी गई यदि सरकार अपना रवैया नहीं बदलती तो सीपीएम सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगी। बैठक में कहा गया कि देहरादून के नवादा में ईसाई परिवारों के घर में घुसने वाले असमाजिक तत्वों की अभी तक गिरफ्तार न किया जाना असमाजिक तत्वों को संरक्षण देना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में तय किया गया कि रणबीर सिंह की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर 29 जुलाई को राज्य सचिवालय के समक्ष विभिन्न संगठनों के होने वाले प्रदर्शन को समर्थन दिया जाएगा। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में भूमाफियाओं, राजनेताओं तथा अफसरशाही की ओर से भूमि घोटालों में संलिप्तता की उच्चस्तरीय जांच कि मांग की गई। साथ ही प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को समुचित सहायता देने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक मे सीपीएम के राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र सजवाण, राजेन्द्र पुरोहित, इन्दु नौडियाल, शिवप्रसाद देवली, भूपाल सिंह रावत, महेन्द्र जखमोला, लेखराज, अनन्त आकाश, नितिन मलेठा, मदन मिश्रा, कमलेश गौड, राजाराम सेमवाल, बीरेन्द्र गोस्वामी, भगवान राणा, आरपी जोशी, कमरूद्दीन, माला गुरूंग, एनएस पंवार, शम्भू ममगाई, हिमांशु चौहान, उमा नौटियाल, दमयंती नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।