विद्यालय में घटिया निर्माण की शिकायत, कांग्रेस नेता धस्माना ने किया निरीक्षण, विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप
उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों की ओर से जानकारी दी गई कि स्कूल निर्माण का कार्य एक राज्य सरकार के कर्मचारी को ठेकेदार बना कर दिया गया है। जो सरकारी नौकरी के अलावा ठेकेदारी करता है। लोगों ने बताया कि घटिया निर्माण के बारे में अगर कोई उक्त व्यक्ति से पूछताछ करता है तो वो देख लेने की धमकी भी देता है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि विधायक निधि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा होती है। उसका दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे पूरे प्रकरण की जांच के लिए कल ही जिलाधिकारी देहरादून से कहेंगे। धस्माना के साथ क्षेत्रवासियों का प्रतिनिधिमंडल में अवधेश कथीरिया, मनीष सिसौदिया, गुड्डी देवी, सलीम अंसारी, संजय कटारिया समेत बड़ी संख्या में लोग रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।