कॉमनवेल्थ गेम्सः महिला क्रिकेट में भारत का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से, हॉकी में घाना से भिड़ेगी महिला टीम
महिला क्रिकेट में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम हैं। ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हैं। टूर्नामेंट के सभी 16 मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। इस मल्टी स्पोर्ट टूर्नामेंट में क्रिकेट की शुरुआत 29 जुलाई से होगी, जबकि फाइनल और तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगाय़ एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच रात 10:30 से होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणूका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।