कॉमनवेल्थ गेम्स, भारत ने टेबल टेनिस में भी जीता गोल्ड, अब तक पांच गोल्ड सहित भारत की झोली में 12 पदक

इससे पहले लॉन बाउल्स में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी लगातार मेडल को जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अबतक भारत ने 12 मेडल अपने नाम किए हैं जिसमें 5 गोल्ड मेडल हैं। इनमें वेटलिफ्टिंग में भारत के पास इस समय सबसे ज्यादा मेडल हैं। वहीं दूसरी ओर बैडमिंटन में पुरुष टीम का गोल्ड मेडल मैच जारी है। एथलेटिक्स में, मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क के अपने तीनों प्रयासों में विफल रहीं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।