कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: अंतिम दिन पांच गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेगा भारत, देखें आज के मैच का शेड्यूल

आज के मैच का शेड्यूल
बैडमिंटन (1:20 PM)
महिला एकल फाइनल (पीवी सिंधु)
पुरुष एकल फाइनल (लक्ष्य सेन, 2:10 PM),
पुरुष युगल फाइनल (चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, दोपहर 3 बजे PM)
टेबल टेनिस (3:35 PM) – पुरुषों का कांस्य पदक मैच (साथियान जी)
पुरुषों का स्वर्ण पदक (शरथ कमल, 4:25 PM)
पुरुष हॉकी (शाम 5 बजे PM)- भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, फाइनल (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
2010 में भारत को मिले थे सबसे ज्यादा मेडल
बता दें कि साल 2010 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में सबसे ज्यादा मेडल आए थे। दिल्ली में खेले गए उस ऐतिहासिक गेम्स में भारत ने कुल मिलाकर 101 मेडल जीते थे, जो अबतक के इतिहास में भारत द्वारा कॉमनवेल्थ में जीते गए सबसे ज्यादा मेडल हैं। 2010 में भारत ने 38 गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया था। इसके अलावा पिछले 2018 के कॉमनवेल्थ में भारत ने 66 मेडल जीते थे। जिसमें 26 गोल्ड मेडल थे। इस बार भारतीय खेमा यकीनन अपने पुराने रिकॉर्ड से पिछड़ते हुए नजर आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत के पदक विजेता एथलीट
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
10. वूमेन टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
14. तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल 78+ किग्रा
15. सौरव घोषाल ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल जीता
16. लवप्रीत सिंह ने 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
17. तेजस्विन शंकर – कांस्य पदक (ऊंची कूद)
18. गुरदीप सिंह – कांस्य पदक (वेटलिफ्टिंग)
19. मुरली श्रीशंकर – रजत पदक (लंबी कूद)
20. सुधीर – गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
21.बजरंग पुनिया पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती में – गोल्ड मेडल
22.अंशु मलिक महिलाओं की 57 किग्रा कुश्ती- सिल्वर मेडल
23.साक्षी मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में- गोल्ड मेडल
24. दीपक पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कुश्ती में- गोल्ड मेडल
25. मोहित ग्रेवाल- बॉन्ज मेडल (कुश्ती)
26. दिव्या काकरान- बॉन्ज मेडल (कुश्ती)
27. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
28. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
30. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
31.पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
32. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
34. नवीन- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
35. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
36. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
38. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
39. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
40. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस
41. भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
42. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)
43. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
44. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक)
45. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)
46. अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप)
47. अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो)
48. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
49. अचंत और जी. साथियान- सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस)
50. सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश)
51. किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन)
52. महिला टीम- सिल्वर मेडल (क्रिकेट)
53. गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
54. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
55. सागर अहलावत- सिल्वर मेडल (बॉक्सिंग)

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।