Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 7, 2024

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास, 10वें दिन भारत ने जीते पांच स्वर्ण पदक, देखें पदकों की सूची

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 10वें दिन भारत के खाते में 7 अगस्त तक कुल 55 मेडल आए हैं। इसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत कॉमनवेल्थ खेलों की पदक तालिका में अभी भी 5वें नंबर पर बरकरार है। रविवार को भारत ने कुल 15 मेडल अपने नाम किए। इसमें पांच गोल्ड, चार सिल्वर और छह ब्रॉन्ज शामिल थे। भारत के लिए सबसे पहला मेडल वेटलिफ्टिंग में आया था। अब भारतीय दल खेल के अंतिम दिन में अच्छा प्रदर्शन कर भारत की झोली में और भी मेडल डालने की कोशिश करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बॉक्सिंग में सुपर हेवीवेट कैटेगरी यानी 92 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के सागर अहलावत को रजत से संतोष करना पड़ा। उन्हें फाइनल में इंग्लैंड के डेलिशियस ओरी ने 5-0 से हरा दिया। इस तरह बॉक्सिंग का समापन हो चुका है। भारत ने बर्मिंघम में बॉक्सिंग में तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीता। भारत के कुल पदकों की संख्या 55 हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास
ट्रिंपल जंप में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। भारत के एल्डहॉस पॉल और अब्दुल्ला ने शुरुआती दो स्थानों में जगह बनाई है। एल्डहॉस ने 17.03 मीटर की दूरी तय करने के साथ स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, अब्दुल्ला अबूबैकर ने 17.02 मीटर की दूरी तय करने के साथ रजत पदक पर कब्जा किया है। भारत के ही प्रवीन चितरले चौथे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीतने से सिर्फ 0.03 मीटर दूर रह गए। उन्होंने 16.89 मीटर की दूरी तय की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बॉक्सिंग में अमित ने जीता स्वर्ण
बॉक्सिंग में पुरुषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने भी स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया और बॉक्सिंग में आज देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।
पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बनाई
पीवी सिंधु ने महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन को 21-19, 21-17 से हराया।
नीतू ने स्वर्ण पदक जीता
बॉक्सिंग में महिलाओं के 45-48 किग्रा भारवर्ग में नीतू घणघस ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से हराया।
त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने जीता कांस्य
बैडमिंटन में महिला डबल्स में त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की जोड़ी ने कांस्य पदक जीत लिया है। कांस्य पदक के मैच में भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की सुआन यू वेंडी चेन और सोमरविल की जोड़ी को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

टेबल टेनिस में भारतीय मिक्स्ड डबल्स टीम ने जीता गोल्ड
टेबल टेनिस में भारत ने एक और स्वर्ण जीत लिया है। मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हरा दिया और 4-1 से मैच अपने नाम किया। यानी भारतीय जोड़ी ने चार गेम जीते, जबकि मलेशिया की जोड़ी को एक गेम में जीत हासिल हुई। इससे पहले भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी स्वर्ण जीता था। भारत के कुल स्वर्ण की संख्या 18 स्वर्ण हो गई है। भारत ने अब तक बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 53 पदक जीत लिए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता रजत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 161 रन बनाए थे। बेथ मूनी ने 61 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई। हरमनप्रीत कौर ने 65 रन की पारी खेली। एक वक्त भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए थे। इसके बाद से विकेट नियमित अंतराल पर गिरे और भारतीय टीम मैच हार गई। फाइनल में हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रजत से ही संतोष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक स्वर्ण अपने नाम किया। महिला क्रिकेट को पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता
भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। नियमित समय में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया था। इसके बाद भारत ने पेनल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक जीत लिया।
श्रीकांत ने जीता कांस्य
किदांबी श्रीकांत ने कांस्य पदक जीत लिया है। उन्हंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हरा दिया। श्रीकांत को सेमीफाइनल में मलेशिया के एंगत्जे योंग ने हराया था। इस तरह श्रीकांत गोल्ड की रेस से बाहर हो गए थे।
साथियान ज्ञानशेखरन हारे
भारत के टेबल टेनिस प्लेयर साथियान ज्ञानशेखरन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार गए हैं। उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड लियाम पिचफोर्ड ने 4-1 से हराया। पिचफोर्ड ने ज्ञानशेखरन को 11-5, 4-11, 11-8, 11-9, 11-9 से हराया। अब साथियान ब्रॉन्स मेडल मैच में इंग्लैंड के ही पॉल ड्रिंकहॉल से सोमवार को भिड़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सौरव-दीपिका ने कांस्य पदक जीता
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने कांस्य पदक के मैच में ऑस्ट्रेलिया की लोब्बन डोना और पिले कैमरून की जोड़ी को 2-0 से हराया। पल्लीकल और सौरव ने पहला गेम 11-8 और दूसरा गेम 11-4 से जीत लिया। दीपिका और सौरव ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। हालांकि, इस बार यह जोड़ी कमाल नहीं कर सकी और सेमीफाइनल में हार गई। हालांकि, कांस्य पदक मैच में भारतीय जोड़ी ने जीत हासिल की। भारत का यह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 50वां पदक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

टेबल टेनिस में शरथ-साथियान की जोड़ी ने रजत पदक जीता
टेबल टेनिस के पुरुष युगल में शरथ कमल और साथियान की जोड़ी को इंग्लैंड के ड्रिंकहॉल पॉल और लियम पिचफोर्ड के खिलाफ 11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारतीय जोड़ी ने रजत पदक जीत लिया है।
बॉक्सिंग में निकहत ने जीता स्वर्ण पदक
बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 48वां पदक है और बॉक्सिंग में तीसरा स्वर्ण है। निकहत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी जीती
बैडमिंटन के पुरुष युगल मुकाबले में भारत के सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार जीत दर्ज की है। सेमीफाइनल मैच में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के चैन पेंग सून और टैन कियान मेंग की जोड़ी को 21-6, 21-15 से हराया है। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अन्नू रानी ने जैवलिन में कांस्य पदक जीता
अन्नू रानी ने महिलाओं की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत लिया है। उनका सबसे बेहतरीन प्रयास 60 मीटर का रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
बैडमिंटन में लक्ष्य सेन भी फाइनल में पहुंचे
बैडमिंटन में पुरुष एकल के सेमीफाइनल मैच में लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 के अंतर से हराया है। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है और कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने तीसरे गेम में आखिरी पांच प्वाइंट लेकर जीत हासिल की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

10,000 मीटर पैदल चाल में संदीप ने कांस्य पदक जीता
पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल में संदीप ने कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने 38:42.33 मिनट में अपनी रेस पूरी की। कनाडा के इवांस ने 38.37.36 मिनट में अपनी रेस खत्म कर स्वर्ण पदक जीता।
भारत के पदक विजेता एथलीट
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
10. वूमेन टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
14. तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल 78+ किग्रा
15. सौरव घोषाल ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल जीता
16. लवप्रीत सिंह ने 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
17. तेजस्विन शंकर – कांस्य पदक (ऊंची कूद)
18. गुरदीप सिंह – कांस्य पदक (वेटलिफ्टिंग)
19. मुरली श्रीशंकर – रजत पदक (लंबी कूद)
20. सुधीर – गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
21.बजरंग पुनिया पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती में – गोल्ड मेडल
22.अंशु मलिक महिलाओं की 57 किग्रा कुश्ती- सिल्वर मेडल
23.साक्षी मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में- गोल्ड मेडल
24. दीपक पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कुश्ती में- गोल्ड मेडल
25. मोहित ग्रेवाल- बॉन्ज मेडल (कुश्ती)
26. दिव्या काकरान- बॉन्ज मेडल (कुश्ती)
27. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
28. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
30. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
31.पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
32. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
34. नवीन- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
35. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
36. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
38. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
39. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
40. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस
41. भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
42. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)
43. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
44. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक)
45. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)
46. अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप)
47. अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो)
48. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
49. अचंत और जी. साथियान- सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस)
50. सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश)
51. किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन)
52. महिला टीम- सिल्वर मेडल (क्रिकेट)
53. गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
54. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
55. सागर अहलावत- सिल्वर मेडल (बॉक्सिंग)
2010 में भारत को मिले थे सबसे ज्यादा मेडल
बता दें कि साल 2010 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में सबसे ज्यादा मेडल आए थे। दिल्ली में खेले गए उस ऐतिहासिक गेम्स में भारत ने कुल मिलाकर 101 मेडल जीते थे, जो अबतक के इतिहास में भारत द्वारा कॉमनवेल्थ में जीते गए सबसे ज्यादा मेडल हैं। 2010 में भारत ने 38 गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया था। इसके अलावा पिछले 2018 के कॉमनवेल्थ में भारत ने 66 मेडल जीते थे। जिसमें 26 गोल्ड मेडल थे। इस बार भारतीय खेमा यकीनन अपने पुराने रिकॉर्ड से पिछड़ते हुए नजर आ रहा है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page