कॉमेडियन से यूक्रेन के राष्ट्रपति बने वोलोडिमिर जेलेंस्की, पहली बार झेल रहे हैं सबसे बड़ा संकट, जानिए उनके बारे में
वोलोडिमिर जेलेंस्की वह व्यक्ति हैं, जो एक कॉमेडियन थे और एक टीवी शो हिट होने के बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई और उन्होंने राजनीति में कदम रखा। फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति बन गए।
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने 2019 में यूक्रेन की बागडोर संभाली थी।इससे पहले वह एक कॉमेडियन-एक्टर थे। 44 वर्षीय वोलोडिमिर जेलेंस्की के देश की बागडोर संभालने के बाद से वह अब सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। जेलेंस्की का मनोरंजन की दुनिया से लेकर राजनीति तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है।
वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी, 1978 को हुआ. वे यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति हैं। उनके पिता प्रोफेसर थे और उनकी मां इंजीनियर थी। उनके दादा सिमोन इवानोविच जेलेंस्की द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रेड आर्मी का हिस्सा थे। सिमोन के पिता और तीन भाई हॉलोकॉस्टमें मारे गए थे। यहूदी परिवार में जन्म लेने वाले जेलेंस्की के पास लॉ की डिग्री है, लेकिन उन्होंने वकालत नहीं की।
उन्होने एक्टिंग की राह चुनी और 17 साल की उम्र से ही वह कॉमेडी के मुकाबलों में हिस्सा लेने लगे थे। इस तरह वह कॉमेडी की दुनिया में आ गए। वोलोडिमिर जेलेंस्की को उनके टीवी शो ‘सरवेंट ऑफ द पीपल’ ने जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। 2015 के इस टीवी शो में उन्होंने बदजबानी करने वाले स्कूल टीचर की भूमिका निभाई थी। इस टीचर का छात्र एक दिन उसका एक वीडियो बनाता है, जिसमें यह टीचर भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार भाषण देता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाता है। इसके बाद वह शख्स राष्ट्रपति बन जाता है। यह सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था और इस शो के क्रिएटर भी वह खुद ही थे। इस शो के हिट होने के बाद उन्होंने राजनीति की दुनिया में जाने का फैसला लिया और वह उक्रेन के राष्ट्रपति बन गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।