आओ आपको सिखाएं पत्थर को टॉफी में बदलने की कला, जादू नहीं-ये है हाथ की सफाई
एक पत्थर के टुकड़े को उसी के आकार के टॉफी के टुकड़े में बदलें तो इसे देख हर कोई चमत्कार समझने लगेगा। ये कोई चमत्कार नहीं है, बल्कि हमारे हाथ की सफाई है। जो निरंतर अभ्यास से आती है। यहां हम आपको इसी तरह की कला के तरीके को बताने जा रहे हैं।
सामग्री और विधि
इस काम के लिए एक टॉफी के आकार का पत्थर और उसी आकार की टॉफी ले लें। खेल को दिखाने से पहले हम अपनी तर्जनी और अंगूठे की जड़ में टाफी छिपा लेते हैं। ऐसा अभ्यास के दौरान ही सीखा जाता है। इसके बाद पत्थर का टुकड़ा लेकर किसी दर्शक के हाथ में उसे देंगे। उससे पत्थर का परीक्षण करने को कहेंगे। जीभ से छूएगा तो बेस्वाद लगेगा। फिर उससे पत्थर को अपने हाथ में ले लेंगे।
इसके बाद मंत्र पढ़ने का उपक्रम करेंगे। चुपके से हाथ अंगुली और अंगूठे की जड़ में छिपाई गई टाफी को हाथ हिलाते हुए मुट्ठी में बंद कर लेंगे। इस दौरान हाथ को हिलाते रहेंगे। कभी दोनों हाथ आपस में मिला लेंगे। ऐसे करते हुए पत्थर को अंगुली और अंगूठे के बीच जहां पहले टॉफी छिपाई थी, वहां रख देंगे। इसके बाद हल्के से हथेली खोलेंगे। टॉफी को किसी को चखने के लिए देंगे। चुपके से पत्थर नीचे गिरा देंगे, जब भी मौका लगेगा तब। पत्थर के स्थान पर टॉफी देखकर सामने वाला हैरान हो जाएगा। उसे टॉफी खाने को देंगे।
तथ्य और सावधानी
इस काम में ध्यान रखना होगा कि अंगूली और अंगूठे की जड़ में पत्थर या टाफी जो भी छिपाएं, वह सामने वाले को नजर ना आए। यह हस्त कौशल का खेल है। इसके लिए निरंतर अभ्यास जरूरी है।
जादूगिरी सब हाथ का कमाल है कौन कितनी सफाई से करता है यह देखने की बात है