प्रचार के रंगः भाजपा और कांग्रेस ने किया एक दूसरे पर हमला, कर्नल कोठियाल ने किया संवाद, प्रत्याशियों ने किया नामांकन
योजना की घोषणा से पहले कार्य योजना बनाती है मोदी सरकारः प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एवं भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने आज देहरादून में कारगी चौक स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में धर्मपुर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार है। यह उत्तराखंड के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह यहां भाजपा सरकार बनवा कर डबल इंजन का लाभ ले।
जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा सफल टीकाकरण अभियान चलाया विदेशों के लोग भी आश्चर्य में है कि इतनी बड़ी आबादी का टीकाकरण इतने कम समय मैं कैसे हो पाया। वन रैंक वन पेंशन की बात हो, तीन तलाक हो धारा 370 हो या राम मंदिर निर्माण की बात केंद्र की मोदी सरकार परिणाम देने वाली सरकार है। जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के बहुत से देश केवल पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था है उत्तराखंड भी आने वाले समय में केवल पर्यटन से ही अपनी अर्थव्यवस्था चलाने वाला है और पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर अपना नाम करने वाला है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच आती है इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थी इसका उदाहरण है जिनके खातों में अब सीधे योजना का लाभ पहुंचता है बिचौलियों का रोल खत्म हो गया है। महापौर सुनील उनियाल गामा ने विनोद चमोली के नगर निगम बनाने और वहां काम करने का उदाहरण देते हुए कहा कि चमोली का जीवन देहरादून के विकास को समर्पित है आने वाली सरकार में भी उनका यह कार्य निरंतर चलता रहे इसके लिए उन्हें जीताना आवश्यक है।
विधायक विनोद चमोली ने कहा कि जिस धर्मपुर विधानसभा को कांग्रेस का माना जाता था आज वहां लगभग एक दर्जन दावेदार होना इस बात की ओर इशारा करता है कि अब यह विधानसभा भाजपा की हो चुकी है और प्रत्येक कार्यकर्ता जानता है कि यहां भाजपा ही जीतने वाली है कांग्रेस को 15 साल मिलने के बावजूद वह यहां विकास कार्य नहीं करवा पाई और उसके लोग पिछले साढे 4 साल से यहां निष्क्रिय हैं। कार्यक्रम को भाजपा महानगर प्रवासी प्रभारी सुरेश जोशी, अध्यक्ष सीताराम भट्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खेम पाल सिंह, रेशम बोर्ड के चेयरमैन अजीत सिंह ,महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल आदि ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेश्वर बहुगुणा की अध्यक्षता और महानगर उपाध्यक्ष आनंद सागर के संचालन में हुए कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट, धर्मपाल रावत, मंजू कोटनाला सहित विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
उमेश शर्मा काऊ ने किया नामांकन
रायपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने आज नामांकन पर्चा दाखिल किया। 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट से मुकाबला होगा। उमेश शर्मा ने दावा किया कि वह इस बार 2017 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगे। कहा कि 2017 में जनता से किए गए वादों को उन्होंने पूरा किया है।
कांग्रेस के चुनाव कैंपेन पर भाजपा के सवाल
कांग्रेस के आज से शुरू चुनावी कैंपेन पर सवालिया निशान लगाते हुए भाजपा ने कहा कि जिस पार्टी के मुख्यमंत्री खुले आम कैमरे पर उत्तराखंड को लूटने का लाइसेन्स देते पकड़े गए हों, वह अब बड़ी बेशर्मी से ‘चार धाम चार काम’ के नारे दे रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के जो प्रवासी नेता अपने घोषणापत्र में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने, बेहतर स्वास्थ्य सुविदा, रोजगार वृद्धि और अन्य हवा हवाई दावे कर के गए हैं, उन्हे सबसे पहले इन तमाम वादों को सबसे पहले अपने-अपने राज्य की कॉंग्रेस सरकारों में लागू करके दिखाना चाहिए |
मदन कौशिक ने राज्य की जनता को चेताते हुए कहा कि अपने घोषणा पत्र कार्यक्रम में एक दूसरे को टोपी पहनाते नजर आने वाले यही कोंग्रेसी जल्दी ही देवभूमि की राष्ट्रवादी जनता को टोपी पहनाने की कोशिश करते नज़र आने वाले हैं। कल तक साँप-नेवले, उज्याडु बैल, लोकतन्त्र का हत्यारा और भी न जाने कौन कौन सी उपमाओं से एक दूसरे को सुशोभित करने वाले नेता सत्ता के लालच में कोंग्रेसी की डूबती नांव में सवार हैं। इनका उद्देश्य चार धामों की इस पवित्र भूमि में चार नहीं, बल्कि एक ही काम को करना है और वह है भ्रष्टाचार के नए नए तरीकों से राज्य को लूटना है। उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेसी घोषणापत्र जारी करने वाले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को सबसे पहले अपने राज्य में इन तमाम घोषणाओं को लागू करके दिखाना चाहिए।
भूपेश बघेल ने बोला मोदी सरकार पर हमला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी पर मोदी सरकार मौन है। ये बात उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में कही। उन्होंने देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का कैंपेन थीम, कैंपेन सांग और उत्तराखंड स्वभिमान, चारधाम, चार काम का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप प्रोग्राम भी लांच किया। राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल परिसर में कांग्रेस के कैंपेन वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा मंहगाई व बेरोजगारी पर मोदी सरकार मौन है। उत्तराखंड में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से भी अधिक है। यहां जनताने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया।70 में से 57 सीट भाजपा की झोली में डाली, लेकिन बदले में क्या मिला तीन-तीन मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई। अब उत्तराखंड की जनता भाजपा का असली चेहरा देख चुकी है।
इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड चुनाव में एआईसीसी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी दीपिका पाण्डेय कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने आगामी उत्तराखण्ड चुनाव के लिए उत्तराखण्ड वासियों के समक्ष ‘‘चार धाम-चार काम, उत्तराखण्डी स्वाभिमान’’ कैम्पेन की विधिवत शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने किया।
चार धाम-चार काम
1.पॉच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रूपये स्वावलम्बन राशि प्रदान की जाएगी।
2.गैस सिलेंडर के दाम 50 0रूपये के अन्दर किये जाएंगे।
3.चार लाख नये रोजगार का सृजन किया जाएगा।
4.हर गांव हर द्वार आधुनिक तकनीक का उपयोग करके मेडिकल सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
गंगोत्री में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने किया नामांकन
गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने आज रिटर्निंग अफसर एवं भटवाड़ी एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कि विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र से मिल रहे अपार जनसमर्थन से निश्चित रूप से बड़ी जीत दर्ज कर विकास की रुकी गति को पुनः पटरी पर लाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि गंगोत्री क्षेत्र सहित उत्तरकाशी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, पट्टी स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए पिछले 5 सालों से जनता की समस्याओं को सड़क से सदन तक उठाने का कार्य किया है। भाजपा के राज में हर वर्ग संघर्ष कर रहा है। कांग्रेस चुनाव के लिए और जनता की समस्याओं के निवारण के लिए पूरी तरह तैयार है। जनता के आशीर्वाद से हम गंगोत्री से भारी जनसमर्थन से जीत रहे है और निश्चित ही 10 मार्च को अगली सरकार कांग्रेस की बननी तय है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़ मौजूद रहे।
जनसंपर्क अभियान जारी
गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण का जनसंपर्क अभियान जारी है। साथ ही कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ रही है। इस दौरान गोरशाली से अनुज मिश्रा, कुज्जन से ग्राम प्रधान महेश पंवार, हुरी से पूर्व प्रधान विनोद नेगी व सुक्खी से युवा नेता जयवेन्द्र राणा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। भ्रमण के दौरान पांच मंदिर समिति गंगोत्री के पूर्व सचिव दीपक सेमवाल, पूर्व संयोजक हरीश सेमवाल, कोषाध्यक्ष प्रेमबल्लभ सेमवाल, महेश सेमवाल, मनमोहन सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, अरुण सेमवाल ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर आशीर्वाद दिया। इसी क्रम में पूर्व नगरपालिका सभासद फूल सिंह रावत ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बरसाली क्षेत्र से भाजपा के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अजवीर सिंह पंवार, धनारी क्षेत्र के पूजारगांव हाल जुला से शशी मोहन उनियाल, दंदाल्का केलसू से बलवंत सिंह पंवार, बरसाली पंजियाला से राजेन्द्र सिंह, नाल्डकठूड़ सालंग से भूपेंद्र मखलोगा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विपिन राणा टकनौरी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
अन्य कार्यक्रमों में नेताला से विरेन्द्र सिंह राणा, जसपुर टकनौर से नवीन रौतेला, अगोड़ा गांव से रणवीर पंवार, जगमोहन पंवार, भंकोली से दीपक पंवार, गंगोरी से अवतार घलवान, पृथ्वी चौहान, संग्राली गांव से पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद नौटियाल, ध्रुव प्रसाद नैथानी, गोपाल नैथानी, शम्भू नैथानी, विकास नौटियाल, कमद गाजणा से भरत सिंह चौहान, टकनौर क्षेत्र के बारसू गांव से प्रधान प्रतिनिधि राजवीर रावत, उत्तम सिंह रावत, प्रकाश रावत, यशवीर रावत, सुनील रावत, अरविंद रावत, प्रवेंद्र रावत, चंद्रमोहन रावत, राकेश रावत, महावीर रावत, त्रेपन सिंह रावत, संजय रावत, राजवेंद्र रावत ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
एनआरआइ प्रवासियों और आटो से कर्नल कोठियाल ने किया संवाद
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी एवं गंगोत्री से चुनाव लड़ रहे आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने अलग अलग देशों में रह रहे उत्तराखंड के सैकडों प्रवासियों से वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद किया। उन्होंने उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर प्रवासियों से बात की और उनसे सुझाव मांगे।
उन्होंने कहा कि 2013 में वह निम के प्रिंसिपल बनकर उत्तरकाशी पहुंचे थे, जिसका मकसद युवाओं को पहाड़ों पर चढ़ने की ट्रेनिंग देना होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आपदा के दौरान सबसे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन हमने गंगोत्री क्षेत्र में किया था। इसके बाद हमारे कामों को देखते हुए हमें 2014 में केदारनाथ में पुनर्निर्माण करने का जिम्मा सौंपा गया। यही वह समय था जब मैं समाज से जुड़ा। जिसके बाद मुझे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। केदारनाथ में काम करते हुए मुझे यह एहसास हुआ कि उत्तराखंड में ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे नहीं किया जा सकता। बशर्ते उसके लिए नीतियां ठीक बने। उन्होंने आगे कहा कि हमने युवाओं की ताकत को पहचाना है और उन्हीं युवाओं की ताकत को देखकर और देशभक्ति के प्रति जज्बा देखकर हमने यूथ फाउंडेशन की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा पर मैं कोई कटाक्ष नहीं कर रहा हूं, लेकिन जनता ने इन दोनों पार्टियों को बराबर मौका दिया। इन्होंने जनता के सपनों के अनुरूप कोई कार्य नहीं किया। यहां के लोग स्वाभिमानी हैं और अपना वोट देते हैं, लेकिन इन नेताओं ने जनता के स्वाभिमान को हल्के में लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब उत्तराखंड आए तो उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को बड़ी-बड़ी गारंटी दी और हमने लोगों को समझाने का काम किया कि हम कैसे इन सभी वादों को पूरा करके दिखाएंगे। आज प्रदेश की महिलाएं और युवा लगातार हमसे जुड़ने का काम कर रहे हैं। पहाड़ों में लोग हमको टीका लगाकर आशीर्वाद दे रहे हैं। हमें हर गांव में ऐसा ही सम्मान मिल रहा है। जनता के उसी पैसे से हम प्रदेश का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि आज आम जनता की उम्मीदें हमसे बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं, क्योंकि यह अरविंद केजरीवाल की पार्टी है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए सिर्फ 20 दिन बचे हैं और दोनों दलों के नेता अपने टिकट की दावेदारी के लिए दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं। नेता टिकटों के लिए आपस में लड़ रहे हैं, लेकिन मैं गंगोत्री विधानसभा में डोर टू डोर कैंपेन कर रहा हूं और जनता का रिस्पॉन्स हमें बहुत अच्छा आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमको ऐसा रिस्पॉन्स आ रहा है कि सरकार हमारी बननी निश्चित है। कर्नल कोठियाल ने कहा,आम आदमी पार्टी सरकार बनने पर उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए एक अलग सेल भी बनाया जाएगा।
उत्तराखंड के असली एंबेसडर हैं चालक परिचालक
कर्नल अजय कोठियाल ने आज अपने नवपरिवर्तन संवाद में प्रदेश के चालक परिचालकों से वर्चुअल जुड़ते हुए संवाद किया। उन्होंने कहा कि देहरादून से लेकर बद्रीनाथ तक हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी तक हल्द्वानी से लेकर पिथौरागढ़ तक और टनकपुर से लेकर धारचूला तक उत्तराखंड की सड़कों पर दिन-रात दौड़ने वाले चालक परिचालक वो लोग हैं, जिनके इर्द-गिर्द पूरे उत्तराखंड वासियों का जीवन चक्र घूमता है। उन्होंने कहा कि चाहे ऑटो रिक्शा हो, टैक्सी हो, ट्रैकर हो, मैक्सी हो बस हो या ट्रक हो यह सारे वाहन आज हर किसी के जीवन की प्रमुख गतिविधियों के लिए ऑक्सीजन की तरह है। उत्तराखंड में कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो आपसे उत्तराखंड आने पर मिलता ना हो। आप ही हमारे प्रदेश के पहले एंबेसडर हो।
कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि जिन सरकारों की आप आज तक गाड़ियां चलाते आ रहे हैं उन सरकारों ने आपके लिए आज तक किया क्या। अब चुनाव में 20 दिन का समय रह गया है ऐसे में यह सवाल बहुत ही गंभीर नजर आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों का जीवन संघर्ष से भरा है यानी जब गाड़ी चलेगी जीवन चलेगा गाड़ी बंद और जीवन बंद। उत्तराखंड में परिवहन से जुड़े लोगों के भविष्य की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
उन्होंने वादा किया कि आम आदमी पार्टी सड़क सुरक्षा और सुरक्षित सफर के सवाल को अपने मुख्य एजेंडे में रखेगी। हम सभी चालक भाइयों का मेडिकल और इंश्योरेंस करवाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी आप लोगों को हर वह सम्मान देगी, जिसके आप हकदार।चालकों के सम्मान में हम हर साल चालक दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जहां उत्तराखंड के चालक परिचालकों को सरकार ने कुछ नहीं दिया, वहीं दिल्ली सरकार ने सभी चालक परिचालकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी। अगले 20 दिन आप लोगों से बात करिए और उन्हें आप पार्टी के बारे में बताइए। ताकि वह आम आदमी पार्टी को वोट दें।
केजरीवाल ने दिल्ली से लॉंच किया नया कैंपेन
आज आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से एक नए कैंपेन- एक मौका केजरीवाल को, को लॉन्च किया। उन्होंने दिल्ली में किए गए कार्यों पर दिल्ली की जनता से अलग अलग वीडियो बनाकर भेजने की बात कही। उत्तराखंड में आप कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में उत्तराखंड के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जो दिल्ली में आप पार्टी द्वारा किए गए कार्यों से काफी संतुष्ट हैं। उनके द्वारा बनाए गए वीडियो जब उत्तराखंड के लोग देखेंगे, तो उन्हें यकीन आएगा कि कैसे कम समय में ही दिल्ली में आप पार्टी ने भारी बदलाव करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम किए हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक मौका केजरीवाल को दिया तो उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली में जमकर विकास कार्य किए। अब एक मौका दोबारा अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल को देने की जरुरत है। ताकि दिल्ली जैसा विकास उत्तराखंड में भी हो सके। आज प्रदेश को बने हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इन 21 सालों में आज भी प्रदेश में शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार,पालयन जैसी गंभीर समस्याएं मौजूद हैं।
इन्होंने भी किया नामांकन
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा से कैंट प्रत्याशी सविता कपूर कचहरी नामांकन के लिए पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही रायपुर से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, कैंट से भाजपा के कार्यकर्त्ता दिनेश रावत ने नामांकन पत्र लेकर निर्दलीय लड़ने का लिया निर्णय।
पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन काला ने नामांकन भरा। इसके अलावा देहरादून जिले की मसूरी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गोनियाल ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर नरेश चंद्र दुर्गापाल को सौंपा। देवप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने नामांकन किया। उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने ने टिहरी विधानसभा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने धनोल्टी विधानसभा के लिए रिटर्निग अधिकारी के सामने अपना नामांकन करवाया। देव प्रयाग सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विनोद कंडारी, घनसाली सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर शक्ति लाल शाह और देवप्रयाग से यूकेडी प्रत्याशी के तौर पर दीवाकर भट्ट ने नामांकन किया।
देहरादून से कुल नौ नामांकन
देहरादून में आज नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें सहसपुर से आजाद रमेश चन्द्र निर्दलीय, रायपुर से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ, देहरादून कैन्ट से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर, राजपुर से आमआदमी पार्टी प्रत्याशी डिम्पल एवं तारा देवी तथा निर्दलीय प्रत्याशी अमर सिंह स्वेडिया, मसूरी से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गुनियाल तथा डोईवाला से यूकेडी डेमाक्रेटिक के प्रत्याशी राज किशोर सिंह रावत तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य केतन ने नामांकन किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।