प्रचार के रंगः यूएस नगर में आप का मास्टर स्ट्रोक, राजकुमार का ध्वजारोहण के बहाने प्रचार, सीटू ने बनाई रणनीति
उत्तराखंड तराई के बडे किसान नेता जगतार बाजवा और सुनीता बाजवा ने दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथों आप पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। सुनीता टम्टा बाजवा कांग्रेस के टिकट 2017 में बाजपुर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं और उन्हें 42329 मत हासिल हुए थे।
कांग्रेस बीजेपी अब तक थी उत्तराखंड की मजबूरीः गोपाल राय
आप के दिल्ली कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता गोपाल राय अपने हरिद्वार जिले के दौरे पर आज रानीपुर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने आज अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों से बातचीत करते हुए मीटिंग भी की । इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से नवपरिवर्तन संवाद भी किया। गोपाल राय ने नव परिवर्तन संवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के अंदर चुनावी बिगुल बज चुका है और रानीपुर विधानसभा के अंदर तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों से रानीपुर विधानसभा में लोग कभी कांग्रेस पार्टी को वोट देते आए तो कभी बीजेपी को क्योंकि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। पहले सिर्फ बी और सी की लड़ाई थी। यहां के लोग 21 सालों से एक ही तलाश में थे कि ए आखिर कब उत्तराखंड में आएगा। उन्होंने कहा कि ए के बिना लड़ाई अधूरी थी। अब उत्तराखंड में ए पार्टी सक्रिय हो चुकी है।
आप बनाएगी पूर्व फौजियों की समस्याओं के समाधान के लिए अलग विभाग
73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी एवं गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल ने पूरे प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के सभी एक्स सर्विसमैन से वर्चवली जुडते हुए नवपरिवर्तन संवाद किया। उन्होंने सभी गौरव सैनानियों का स्वागत किया और कहा कि आप लोग 14 फरवरी को वोट जरूर दें। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। उत्तराखंड के हर परिवार से लोगों का संबंध सेना से है। आज रिटायर सैनिक सुविधाओं से वंचित हैं। कैंटीन से लेकर मेडिकल सुविधा तक के लिए उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन भाजपा-कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि आप की सरकार सैनिकों का मान और सम्मान करेगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सत्ता में आने के बाद सैनिकों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर समस्या के समाधान के लिए अलग से विभाग बनाएगी। सैन्य परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, सैन्य परिवारों को अच्छी मेडिकल सुविधाएं मिले तथा उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिले, इसके लिए पार्टी ने पूरा रोडमैप तैयार किया है। पूर्व फौजियों की समस्याओं के समाधान के लिए अलग विभाग बनाया जाएगा। उन्होंने सभी एक्स सर्विस मैन से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 14 फरवरी के दिन आप झाड़ू के निशान के सामने का बटन दबा कर वीरभूमि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं। सच्चे देशभक्त के रुप में प्रदेश के नवनिर्माण में भागीदार बनें।
हरीश रावत ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख को दिलाई सदस्यता
उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज भिलंगना विकासखंड की पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान में टिहरी में घनसाली की जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटने को कहा। साथ ही कहा कि अब प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार को खदेड़ने का मन बना चुकी है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को भी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटना होगा।
पूर्व विधायक राजकुमार ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण
73 वें गणतन्त्र दिवस पर आज पूर्व विधायक एवं देहरादून में राजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने आराघर, द्वारिका स्टोर, सब्जी मंडी, डिस्पेंसरी रोड, धामावाला, नगर निगम, तहसील चौक, तुलसी प्रतिष्ठान मंदिर तिलक रोड, इंदिरा मार्केट आदि जगहों में ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। क्योंकि आज के दिन स्वतंत्र भारत को अपना संविधान मिला था।देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आज के दिन पूरा देश याद कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज प्रतिज्ञा लेने का दिन है।हम सबको देश के विकास, सुख समृद्धि के लिए काम करना होगा और साथ ही उत्तराखंड के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य करना होगा। तभी हम प्रदेश को एक अग्रणीय प्रदेश बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में कांग्रेस के योगदान को सभी जानते हैं। अब देश के विकास के लिए कांग्रेस जरूरी है।
उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, नेता प्रतिपक्ष डॉ बिजेंद्र पाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनु सहगल, कुलदीप कोहली, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, राजेंद्र खन्ना, उदयवीर मल्ल, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, इमराना प्रवीन, दानिश कुरेशी, अशोक शर्मा, जहांगीर खान, आसिफ, आशु, गुलशन सिंह, विवेक चौहान, सुनील कुमार बांगा, राहुल शर्मा, प्रियांश छाबड़ा, मनोज पटवाल, विकास नेगी, रवि फूकेला, अशरेज अली, हिमांशु लोधी, अजीम, अमित रोहिल्ला आदि मौजूद थे।
सीटू की बैठक में मजदूर विरोधी भाजपा को हराने का संकल्प
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने कार्यकर्ताओं की बैठक कर माकपा व वाम मोर्चा के उम्मीदवारों को जिताने व मजदूर विरोधी भाजपा को हराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में सीटू माकपा के चारों प्रत्याशीयों सहसपुर से कमरुद्दीन, केदारनाथ से राजाराम सेमवाल, थराली से कुँवर राम. हरिद्वार बीएचईएल से आरसी धीमान सहित सभी वाम मोर्चा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रो में वामपंथी उम्मीदवार नही है वहां पर भाजपा को हराने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्हों कहा कि सीटू ने पूरे पांच वर्ष संघर्ष किया है और भाजपा सरकार ने मजदूरों के शोषण के द्वार खोल दिये है। कोविड़ काल मे सबसे ज्यादा मजदूरों को हताहत होना पड़ा था। उनके पैरों में पैदल चलने से पड़े जख्मों को वो कभी भूल नही पायेगा।इसकी जिम्मेदार भाजपा को कभी माफ नही करेगा ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव व डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज ने कहा कि सीटू ने मजदूर – किसानों की लड़ाई को मिलकर लड़ी है। मजदूर किसानों की एकता मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए 44 श्रम कानूनों में से 29 मुख्य श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम संहिताएँ बनाई। जो कि पूरी तरह से मजदूरों को गुलामी की जिंदगी जीने पर मजबूर कर देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही उत्तराखंड को 12 घंटे काम करने का अध्यादेश जारी करने वाला पहला प्रदेश बनाया गया। इसका फायदा पूंजीपतियों व मालिको को होगा और मजदूरों के श्रम की लूट होगी। अब भाजपा को चुनावो में आईना दिखाने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर देहरादून से प्रदीप उनियाल , संजय तोमर, ऋषिकेश से शुभम सेमवाल, देवप्रयाग से श्रीनगर से धन पाल, पंकज, चमोली से मनमोहम रौतेला उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र मल ने की। इस अवसर पर 23, 24 फरवरी 2022 को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
राजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी खजानदास के कार्यालय का उद्घाटन
आज देहरादून में राजपुर रोड विधानसभा के प्रत्याशी खजान दास के चुनाव कार्यालय उद्घाटन बतौर महानगर कार्यालय पर हवन करके किया गया। इस अवसर पर विधासभा के पदाधिकारी एवं स्थानीय निवासियों ने अपनी शुभकामनाएं विधायक खजानदास को दी। इस अवसर पर भाजपा के संगठन महामंत्री अजय कुमार ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर जाकर जनता के बीच जाकर उन सभी योजनाओं जिनके लाभार्थी हर घर में उपस्थित हैं, उन तक पहुंच कर अपने क्षेत्रीय विधायक खजान दास के लिए वोट की अपील करें। साथ ही पन्ना प्रमुख अपने पन्ने के वोटरों की चिंता करते हुए उनसे निरंतर संपर्क करें इस संकल्प के साथ जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार करें।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही ऐसे कार्यकर्ता है जो वोट लाने का कार्य करते हैं। डबल इंजन की सरकार ने जनता को तमाम उपलब्धियां दी हैं जो निश्चित ही जीत का माहौल बनाएगी। अपने एक कटाक्ष में उन्होंने कहा कि यह मौसम भी ऐसा ही है जैसा हरक सिंह है। इसलिए कार्यकर्ता विशेष योजना के तहत अपनी माइक्रो प्लानिंग के साथ जनता के बीच जाएं।
इस अवसर पर टिहरी लोकसभा के सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि विधायक प्रत्याशी खजान दास को जीत दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को काम करना है। सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनोद शर्मा, विधानसभा प्रभारी कमला चौहान, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महानगर मंत्री सुनील शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी. पूनम शर्मा, विपिन चंचल, अतुल शर्मा, रानी सैनी, सविता वर्मा, रिंकी कपूर, किरण सुंदरियाल, आशीष शर्मा, परवीन शर्मा आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।