कर्नल कोठियाल ने शिक्षा मंत्री की विधानसभा में स्कूल का किया निरीक्षण, कहा- ऐसे हालत तो प्रदेश में कैसे होंगे
स्कूल की दुर्दशा पर सरकार को कोसा
गदरपुर में वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय धिमरीखत्ता पहुंचे। यह शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की विधानसभा है। इस प्राथमिक स्कूल में पहुंचने पर कर्नल कोठियाल ने देखा कि यह स्कूल सिर्फ नाम मात्र का स्कूल है। जो एक टिन शेड के नीचे संचालित किया जा रहा था। इस स्कूल के पक्के निर्माण के आदेश काफी पहले जारी हो चुके हैं। यहां का गेट बाड़े की तरह बनाया गया था। इसे देखकर कर्नल कोठियाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वो किसी स्कूल नहीं, बल्कि जंगल में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल सीएम की विधानसभा के स्कूल देखे और आज शिक्षा मंत्री के। दोनों के हालात बद से बदतर हैं। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से बातचीत की और बच्चों की जमकर तारीफ की। यहां खुले में ब्लैकबोर्ड लगाए गए थे। बच्चे जमीन पर बैठे हुए थेस्कूल में तीन शिक्षिका थीं, जो बच्चों को पढाना चाहती है, लेकिन सिस्टम की बेबसी के आगे वो भी लाचार नजर आईं।
यहां बच्चे एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर आते हैं। कर्नल कोठियाल ने इस विद्यालय में पहुंचने पर बताया कि यहां के लोगों द्वारा ज्ञात हुआ कि बरसात में ये नन्हे बच्चे अपनी जान की बाजी लगाकर स्कूल पहुंचते हैं। उन्होंने जब बताया कि वो कुछ रोज पूर्व दिल्ली के सरकारी स्कूल में गए और वहां के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था के बारे में बताया तो वहां खड़ी शिक्षिका ने बताया कि वो अरविंद केजरीवाल जी के शिक्षा माडल से भली भंति परिचित हैं। यहां मिड डे मील के लिए भी बच्चों को 200 मीटर दूर भोजन माता के घर जाना पडता है। क्योंकि यहां मिड डे मील पकाने की कोई व्यवस्था नहीं है।
किया वादा, सरकार बनने पर नौनिहालों के भविष्य से नहीं होगा खिलवाड़
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने वहां बच्चों से उनसे वादा किया कि आप की सरकार बनते ही सबसे पहले आप पार्टी की सरकार नौनिहालों के भविष्य को लेकर सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने का काम करेगी। यहां लोगों ने उन्हे बताया कि इस स्कूल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी गाड़ियों में घूम रहे हैं, लेकिन वो यहां आकर देंखें कि कैसे बच्चों को शिक्षक तालीम दे रहे हैं।उन्हें पता चलेगा कि क्या पाप उन्होंने किया है।
गुज्जर समाज के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना
इसके बाद उन्होंने जयनगर खत्ता में गुर्जर समाज की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि उनके मवेशियों के लिए पशु चिकित्सक की सबसे बड़ी समस्या है। गर्जुरों का विस्थापन एक अन्य समस्या है। जंगलात इसमें अडेंगे लगाता है। कर्नल कोठियाल ने उदाहरण दिया कि ऐसे ही हालात दिल्ली में हैं, जहां सरकार तो आप पार्टी की है, लेकिन केन्द्र अंडगा लगाता है। तो भी ऐसे में भी सरकार अच्छी व्यवस्था दे रही है। लोगों ने कर्नल कोठियाल को बताया कि हमारा समाज सिर्फ चुनावों तक सीमित रह गया है।
रामनगर में निकाली यात्रा
यहां से कर्नल कोठियाल रामनगर पहुंचे। इसके बाद कर्नल कोठियाल पद यात्रा में शामिल हुए। जिसमें आप कैंपेन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल मैं जनता के बीच जाकर उनके विचार जानने की कोशिश कर रहा हूं।
बिना सरकार में रहे हमने किए कई काम
उन्होंने कहा केदारनाथ आपदा के दौरान, नंदाराज जात यात्रा के दौरान हो, या गर्जिया देवी में सैलाब आने के दौरान हमारी टीम ने हर जगह रेस्क्यू का काम बडी ही बहादुरी से किया। उन्होंने कहा कि जब हम बिना सरकार में रहे इतना काम कर सकते हैं, तो सरकार में आने के बाद तो हम और अधिक और अच्छा काम कर सकते हैं।
जनता जनार्दन सबसे उपर,हम सबको मिलकर इनके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी
नेताओं मंत्रियों को मुफ्त बिजली तो आम जनता को क्यों नहीं
उन्होंने कहा कि यहां के नेताओं को मुफ्त बिजली मिलती है, लेकिन यहां के लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिलती। यह प्रदेश उर्जा प्रदेश है और यहां लोगों को मंहगी बिजली मिल रही है। उन्हेाने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने से पहले उसकी पूरी पड़ताल की।
हम सबको मिलकर करना उत्तराखंड नवनिर्माण
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने भी वहां मौजूद जनता से आहवाहन करते हुए कहा कि अबकी बार उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए प्रदेश में आप पार्टी की सरकार लाएं। ताकि जनता को वो सभी सुविधाएं मिल सके जो आप की सरकार में दिल्ली में मिल रही हैं।
आप की सरकार बनते ही हर वादे होंगे पूरेः गीता रावत
आप की ओर से आज से पूरे प्रदेश में स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर सशक्त महिला समृद्ध उत्तराखंड मातृ शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आज कोटद्वार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गीता रावत (पार्षद नगर निगम दिल्ली, दिल्ली प्रवक्ता) मौजूद रही।
उन्होंने यहां मौजूद सैकडों की संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं को पूरा सम्मान देने का काम करती हैं। दिल्ली में महिलाओं को जो भी आवश्यकता होती है उसके मुताबिक वहां की सरकार महिलाओं की सुविधाओं के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ती है। उन्होंने बताया कि आज उत्तराखंड की हालत बद से बदतर हो गई है, लेकिन आज तक महिलाओं के विकास के लिए कोई भी कारगर योजनाएं नहीं बन पाई हैं। उन्हेांने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के पीछे महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कल गीता रावत चौबट्टाखाल और पौड़ी विधानसभाओं में भी महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।