कपकोट में युवाओं व साथ मातृ शक्ति से कर्नल का संवाद, राज्य के पुननिर्माण में महिलाओं और युवाओं की भूमिका होगी अहम
केदारनाथ त्रास्दी के बाद केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने राजनीतिक पार्टी शुरू की तो यहां भी उन्होंने उत्तराखंड के पुनर्निर्माण का नारा दिया। अब वह पर्वतीय अंचलों में गांव गांव जा रहे हैं। युवाओं से संवाद कर रहे हैं। पार्टी की नीतियां बता रहे हैं। इस अभियान को युवा संवाद का नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत वह बागेश्वर जिले के कपकोट पहुंचे और महिलाओं, युवाओं के साथ संवाद किया। कपकोट पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कपकोट पहुंचने पर ये अहसास हुआ कि लोग कैसे विषम परिस्थितियों में पहाडों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन की तरह ही अब प्रदेश को संवारने और निखारने के लिए पुनर्निर्माण में यहां के युवाओं और महिलाओं की अहम भूमिका होगी। यहां के लोगों को रोजमर्रा कई संघर्षों से गुजरना पडता है, लेकिन उसके बावजूद पिछले 20 सालों से कोई भी सरकार पहाड़ के दुरस्त क्षेत्रों का विकास नहीं कर पाई।
आज युवाओं के बीच रोजगार की सबसे बड़ी समस्या देखने को मिल रही है। बेरोजगारी से हमारे प्रदेश के युवा लगातार जूझ रहे हैं। यह प्रदेश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश से विभाजन होने के बाद इन 20 वर्षों में हमारे प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी समेत कई मूलभूत समस्याओं से आज भी जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतने संसाधन होने के बावजूद भी रोजगार ना मिलना एक बहुत बड़ा दुर्भाग्य है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन सरकारों ने युवाओं के रोजगार के लिए आज तक कोई कारगर सिस्टम नहीं बनाया। जब तक सरकारी सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, तब तक यही समस्या प्रदेश में बरकरार रहेगी। यूथ फाउंडेशन को शुरू करने का मकसद यही था कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाने में युवाओं की मदद की जाए। यूथ फाउंडेशन ने अब तक 10000 से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का काम किया है, जो आगे भी जारी रहेगा।
कर्नल ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार धरातल पर काम कर रही है। पार्टी ने उत्तराखंड में सरकार बनने पर शुरुआत में यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रतिमाह देने की बात कही है। इसके लिए लोगों को गारंटी कार्ड भी मुहैया कराए जा रहे हैं। रोजगार योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी मंथन कर रही है। इसके लिए ऐसी योजनाएं लेकर आएगी, जिससे प्रदेश में बेरोजगारी पर काबू पाकर युवाओं को रोजगार की तरफ ले जायेंगे। उन्होंने उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल की तरह विकास पर जोर दिया।
इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल से युवाओं ने उनसे क्षेत्रीय मुद्दों पर कई सवाल पूछे। इसका उन्होंने जवाब दिया। युवाओं के सवाल पर कर्नल कोठियाल नेकहा कि आप की सरकार बनने पर प्रयास किया जाएगा कि दूरस्त क्षेत्र के गांवों में भी विकास की योजना को पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा डिफेंस कोचिंग सेंटर से लेकर अन्य कोचिंग सेंटर्स पहाड़ों में भी खोले जाएंगे। ताकि युवाओं को अपने भविष्य में इस तरह की कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और वह अपने ही क्षेत्र में कोचिंग आसानी से ले सकें। उन्होंने शिक्षा, जंगली जानवरों से समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उत्तराखंड में भू कानून की पैरवी की।





