खटीमा में कर्नल कोठियाल की ललकार, सीएम की कथनी और करनी में फर्क, राजेंद्र पाल गौतम ने सितारगंज और लालकुआं में की जनसभाएं

आज आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल खटीमा विधानसभा के झनकट पहुंचे। सबसे पहले वह शहीद स्थल पहुंचे और देश पर अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इसके बाद यहां से वो पूर्व अध्यक्ष एस एस कलेर और और रमेश राणा के साथ खटीमा विधानसभा के गोझरिया पटिया मेहर सिंह चुफाल के आवास पहुंचे। चुफाल 4 कुमांउ राइफल में रहते हुए 1962, 1965 और 1971 की लडाई में अपना अहम योगदान दे चुके हैं। उनसे कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कर्नल कोठियाल को 21 रुपये देकर प्रदेश नवनिर्माण के लिए आशिर्वाद दिया।
थारू जनजाति के लोगों से मिले
सबोरा में थारु जनजाति के लोगों ने उनका फूलों से पारंपरिक स्वागत किया। इस दौरान थारू समाज के कई लोगों से उन्होंने बात की ओर उनसे जुड़ी जानकारी ली। इन सभी लोगों से मुलाकात के बाद वो बिरिया के लिए निकले।
बिरिया में किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
बिरिया में कर्नल कोठियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और स्कूल का निरिक्षण किया। यहां स्कूल पहुंचकर वो सबसे पहले छोटे बच्चों से मिले, जिन्होंने कर्नल कोठियाल से हाथ मिलाया। उन्होंने इस जर्जर स्कूल को देखा तो उनको बड़ा अफसोस हुआ कि कैसे ऐसे स्कूलों में उत्तराखंड का भविष्य पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के हालत ऐसे हैं कि यहां कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। इस दौरान यहां की शिक्षिका ने कर्नल कोठियाल से कहा कि इस स्कूल में एक दो बच्चे मौजूद थे और स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन शिक्षिका ने खुद क्षेत्र में जा जा कर बच्चों को इकट्ठा करके उन्हें स्कूल में भर्ती करवाया। यहां मौजूद भोजन माता और स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार ने इस स्कूल को बर्बाद करके रख दिया है। इस सरकारी स्कूल में हर तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए थे। इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसपर कर्नल कोठियाल ने अफसोस जताते हुए कहा कि यह हाल है प्रदेश के मुख्यमंत्री की विधानसभा के स्कूलों का है, तो बाकी प्रदेश में क्या हालात होंगे। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
दिल्ली के स्कूल देखे, उनकी तुलना में उतराखंड के स्कूलों का बुरा हाल
उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया कि अभी दो दिन पहले वो दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में गए थे और वहां के स्कूलों को देखकर हैरान रह गए कि सरकारी स्कूलों में जैसी शिक्षा वहां की सरकार दे रही है। उसके मुकाबले यहां के स्कूलों का बुरा हाल है।
चकरपुर में जनसभा को किया संबोधित
वह चकरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्हेांने कहा कि 21 साल पहले जनता ने सोचा था कि नए राज्य में हमें हमारी सरकारी मिलेगी, हमारे लिए नए कानून बनेंगे और उत्तराखंड का भला होगा। उत्तराखंड में हालात आज बुरे हैं।
युवा रोजगार और शिक्षा की तलाश में पलायन को मजबूर
उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रदेश के युवा रोजगार और शिक्षा की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। आज सीएम धामी इस प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ ही यहां के विधायक भी हैं, लेकिन बड़ी बड़ी घोषणा करने वाले सीएम की विधानसभा के स्कूलों की हालत बद से बदतर है। एक प्राईमेरी स्कूल मे सिर्फ 5 बच्चे पढ रहे थे, लेकिन स्कूल की हालत बदतर थी। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं के उदाहरण दिए।
पहाड़ों में मातृ शक्ति के हालात इन सरकारों ने बदतर कर दिए
उन्होंने कहा कि यहां की मातृशक्ति अपने बच्चे के भविष्य के लिए काफी गंभीर रहती है। पहाडों में आज ऐसे हालात हैं कि यहां महिलाएं प्रसव के दौरान स्वास्थय सेवाओं के अभाव में दम तोड देती हैं। बीजेपी कांग्रेस ने पिछले 21 सालों मे महिलाओ के लिए कुछ नहीं किया। आज प्रदेश की बर्बादी के लिए दोनों ही दल जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा आज प्रदेश लगातार गर्त की ओर जो रहा है।
कांग्रेस बीजेपी टिकट के लिए करती दिल्ली में उठक बैठक
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता टिकट के लिए दिल्ली में उठक बैठक करते हैं। ऐसे नेता कभी विकास नहीं कर सकते। आप पार्टी में ऐसे हालात नहीं हैं। वहां सिर्फ काम की राजनीति होती है। मैंने इसीलिए आप पार्टी को चुना, ताकि मैं उत्तराखंड में ऐसी योजनाओं पर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सरकार चाहिए जो उत्तराखंड का विकास कर सके। आपका वोट ही हमें इस मुहिम में कामयाब बनाएगा। इसलिए आने वाले तीन महीनों में हमें तीनों ही पार्टियों के बारे में सोचना है। झाना होगा । और आप पार्टी को चुनाव जिताना होगा बीजेपी ने पांच साल सिर्फ मुख्यमंत्री बदले, नहीं किया कोई काम
उन्होंने बीजेपी पर हमलावार होते हुए कहा कि इन्होंने पांच साल सिर्फ मुख्यमंत्री बदले हैं, काम कुछ नहीं किया। जो सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं, उनका जनता मजाक बनाती है और कहती है कि रोजगार के लिए कुछकर धामी, महिलाओं के लिए कुछ कर धामी। उन्होंने कहा अब बीजेपी कांग्रेस दोनों आप पार्टी की नकल करने को मजबूर हो चुके हैं।
बनबसा में जनसभा को किया संबोधित
इसके वो चकरपुर से होते हुए बनबसा पहुंचे और जगपुरा में उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां से पीलीभीत चुंगी पहुंचने के बाद उनका विशाल रोड शो निकला। इसके बाद उन्होंने तुलसीराम चौराहे पर मौजूद लोंगों को संबोधित करते हुए जहां प्रदेश के बिगड़े हालातो के लिए कांग्रेस बीजेपी को देाषी बताया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने जनता को आप पार्टी को वोट देने का आहवाहन किया।
पूर्व सैनिकों के की मुलाकात
इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा पूर्व सैनिकों के साथ आप पार्टी कार्यालय में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिए और उनसे अपनी नीतियों को साझा किया। उन्होंने कहा,केदारनाथ में पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर विषम परिस्थियो में केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्य को हमने कर दिखाया। अब हम सबको मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करना है।
सितारगंज और लालकुआ पहुंचे राजेंद्र पाल गौतम, जनता को बताई आप की नीतियां
आज दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन सितारगंज और लालकुंआ पहुंचे। सितारगंज में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनाने के लिए कई लोगों ने अपनी आहूति दी, लेकिन इसके पीछे महिलाओं का योगदान बहुत बड़ा था। कांग्रेस बीजेपी ने हर बार जनता की उम्मीदों को तोडने का काम किया है। यहां के सपने आज तक पूरे नहीं हो पाए । उन्होंने कहा कि सपने पूरे तब तक नहीं होंगे जब तक लोग इन दोनों ही दलों पर ऐसे ही भरोसा करते रहेंगे। उन्हेांने कहा कि दोनों दल चुनावी घोषणा पत्र में कई वादे करते हैं।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियां, घोषणा पत्र में जनता से कई वादे करते हैं। सत्ता में आकर सब भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को मूर्ख बनाकर वो लोग फिर सत्ता में आ जाते हैं। 5 साल ऐसे नेता कभी दर्शन नहीं देते। लोगो को उनकी याद आखिरी के तीन महीनों में आती है और फिर झूठा वादा लेकर वो जनता के पास आते हैं। ये नेता आपसे झूठ बोलकर फिर चुनाव में आपके वोट से जीत जाते हैं और एक बार फिर जनता को बेबस होना पडता है।
सब कुछ बेचने पर तुली है केंद्र
उन्हेांने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र में बैठी सरकार ने 2014 में कई वादे किए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने हमारे देश के कई संसाधनों को प्राइवेट हाथों को बेच दिया है। उन्हेांने कहा कि वोट का अधिकार बहुत बेशकीमती अधिकार है और इस अधिकार के चलते हम बड़े से बड़े नेता को कुर्सी से हटा सकते है।
अब आपके पास आप बेहतर विकल्प
उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर की वजह से आज पूरा देश वोट दे सकता है। उन्होंने कहा कि आज नेता जिस पैसे को चुनाव मे खर्च करते हैं वो चुनाव जीतकर सबसे पहले उस पैसे को वसूलते हैं तो विकास कैसे हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को अपनी आंखों को खोलना होगा और झूठे नेताओं से दूर रहना होगा। पहले आपके पास विकल्प नहीं था लेकिन आज जनता के पास आप के रुप में नया विकल्प मौजूद है। उन्हेांने आहवाहन करते हुए कहा कि जनता एक मौका आप पार्टी को जरुर दें, क्योंकि आप पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है और दिल्ली इसका जीता जागता उदाहरण है। इसके बाद उन्होंने लालकुआं में भी जनसभा को संबोधित किया।