भारत के बड़े थर्मल पावर प्लांट्स में गहराने लगा कोयला संकट, कुछ के पास मात्र दस फीसद स्टॉक, बिजली देगी झटके
देश में कोयला संकट गहराने लगा है। इससे बिजली संकट और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। कारण ये है कि बड़े थर्मल पावर प्लांट्स कोयले से ही चलते हैं।

डेली कोल स्टॉक रिपोर्ट के मुताबिक 19 अप्रैल को देश के 164 बड़े थर्मल पावर प्लांट्स में से 27 थर्मल पावर प्लांट्स के पास 0 फीसद से 5 फीसद तक ही जरुरत का कोयला स्टॉक बचा था, जबकि 21 थर्मल पावर प्लांट्स के पास 6 से 10 फीसद तक नोर्मेटिव स्टॉक के मुकाबले कोयला स्टॉक बचा था। यानी देश के 164 बड़े थर्मल पावर प्लांट्स में से 48 यानी 29.26 फीसद के पास 10 फीसद या उससे भी कम कोयले का स्टॉक बचा था।
कोयले के इस संकट से निपटने की चुनौती बढ़ने लगी है। देश में बढ़ती गर्मी और आर्थिक गतिविधियों के तेज़ी से बढ़ने से ही बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है। कोयला मंत्रालय के मुताबिक कोयले के आयात में आई कमी कोयला संकट के पीछे सबसे बड़ी वजह है। कोयला मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, देश में कुल कोयला की जरूरत का 20 फीसद से कुछ ज्यादा ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों से आयात से पूरा होता है। हाल के महीनों में अंतराष्ट्रीय बाजार में कोयला काफी ज्यादा महंगा हुआ है इस वजह से कोयला इम्पर्टरों ने आयत कम कर दिया है। हालांकि, हाल के दिनों में कोल इंडिया और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों ने कोयला का प्रोडक्शन बढ़ाया है।
कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोल इंडिया लिमिटेड और दूसरे कैप्टिव ब्लॉक्स के पास 72 मीट्रिक टन कोयले का स्टॉक उपलब्ध है। अप्रैल महीने में ही कोयले का प्रोडक्शन 27 फीसद तक बढ़ा है और पिछले साल के मुकाबले थर्मल पावर स्टेशनों सप्लाई 14 फीसद तक बढ़ी है। इसके बावजूद कोयला के आयात में आयी कमी की भरपाई नहीं हो पा रही है। जाहिर है, कोयले का संकट गहरा रहा है और इससे निपटना सरकार के लिए आसान नहीं होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।