आज से कम कर दिए गए हैं सीएनजी और पीएनजी के दाम, उपभोक्ताओं को मिली राहत
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में आज आठ अप्रैल से बड़ी राहत मिली है। अडानी टोटल गैस और महानगर गैस ने इनकी कीमतों में कटौती की है। सीएनजी की कीमत 8 रुपये कम की गई है, जबकि पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये की कमी आई है। अडानी टोटल गैस लिमिटेड की ओर 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने शुक्रवार को 19 क्षेत्रों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में कमी का एलान किया था। नई दर को अपडेट कर दिया गया है। नेचुरल गैस की कीमतों में ये कमी 8 अप्रैल 2023 से प्रभावी हो गई है। नेचुरल गैस की कीमतों में ये कटौती ऐसे समय में आई है, जब कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमतों के लिए एक नए मूल्य निर्धारण तंत्र की घोषणा की है। इस नए सिस्टम के एलान के बाद ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आई है। कैबिनेट का ये फैसला इकोनॉमिस्ट किरीट पारिख की अध्यक्षता वाले एक एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशों पर आधारित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब इतने हुए सीएनजी और पीएनजी के दाम
एमजीएल की ओर से सीएनजी की संशोधित कीमत 79 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी का प्राइस 49 रुपये प्रति एससीएम हो गई है, जो 7 अप्रैल की मध्यरात्रि से प्रभावी है। इस कमी के साथ ही सीएनजी पेट्रोल से 49 फीसदी और डीजल से 16 फीसदी सस्ती हो चुकी है, जबकि घरेलू पीएनजी एलपीजी से 21 फीसदी सस्ती हो चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।