Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 21, 2024

श्रीनगर में 30 नए आइसीयू बेड का सीएम तीरथ ने किया वर्चुअली उद्घाटन, ऋषिकेश में टूटे शारीरिक दूरी के नियम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने भागीरथपुरम जीएमएस रोड स्थित आवास से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आइसीयू बेड का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने भागीरथपुरम जीएमएस रोड स्थित आवास से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आइसीयू बेड का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड के समय में इन आईसीयू बेड की उपलब्धता से विशेषकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जिले के लोगो को ईलाज में मदद मिलेगी। इन जनपदों से अधिकांश मरीज इलाज के लिए श्रीनगर आते हैं। कोविड के बाद अन्य बीमारियों के ईलाज के लिए भी इन आइसीयू बेड का उपयोग होगा। वहीं, उन्होंने ऋषिकेश में भी कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान भारी भीड़ मची। शारीरिक दूरी का नियम भी तार तार हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में आइसीयू, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनका विस्तार सीएचसी एवं पीएचसी लेवल तक किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही नैनीडांडा, थलीसैंण एवं प्रदेश के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिए अभी से सतर्कता बरतनी होगी। सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था हो। इसकी समय से पूरी तैयारी रखी जाय। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी पौड़ी विजय जोगदंडे, सीएमओ पौड़ी डॉ मनोज शर्मा, प्रिंसिपल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज डॉ सीएमएस रावत आदि उपस्थित थे।


ऋषिकेश में भी किया लोकार्पण
ऋषिकेश में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से तैयार किए गए 500 बेड के कोविड अस्पताल आज बुधवार को मुख्‍यमत्री तीरथ सिंह रावत ने लोकार्पण किया। डीआरडीओ ने महज तीन सप्ताह में इस अस्पताल को तैयार किया है। जिसका संचालन एम्स ऋषिकेश की ओर से किया जाएगा। इस दौरान काफी भीड़ थी, इससे शारीरिक दूरी के नियम भी तार तार हुए।
बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में आइडीपीएल में तैयार किए गए कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ सरकार दृढ़ता के साथ जंग लड़ रही है। पिछले डेढ़ माह में हमने स्वास्थ्य सुविधाएं दस गुना बेहतर की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड को विशेष रूप से दो कोविड अस्पताल दिए हैं, जिनमें से ऋषिकेश का कोविड अस्पताल डीआरडीओ ने तैयार कर दिया है, जबकि हल्द्वानी में 500 बेड के कोविड अस्पताल का कार्य गतिमान है।
मुख्यमंत्री ने बेहद कम समय में कोविड अस्पताल तैयार करने व सभी सुविधाएं जुटाने के लिए डीआरडीओ के चीफ डॉ. नारायण दास व एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश के कोविड अस्पताल का नाम 1962 युद्ध के नायक रहे राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के नाम पर रखा गया है, जबकि हल्द्वानी में तैयार हो रही है कोविड अस्पताल का नाम पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बीडी जोशी को समर्पित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *