सीएम ने किया प्रेस क्लब की स्मारिका का विमोचन, राज्य आंदोलन को लेकर पत्रकारों, आंदोलनकारियों व राजनीतिज्ञों के संस्मरण शामिल
प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने जानकारी दी कि स्मारिका में 1990 के दशक के उन पत्रकारों के संस्मरण शामिल किए गए हैं, जिन्होंने आंदोलन को कवर किया अथवा उसमें बतौर छात्र-युवा भाग लिया था। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व कुछ प्रमुख आंदोलनकारियों ने भी इसमें कलम चलाई है। अखबारों में छपी फोटोज को उठाकर उन्हें एक तरह से संरक्षित करने का प्रयास भी किया गया है। आंदोलन से जुड़े चुनिंदा जनगीतों को भी इसमें शामिल किया गया है। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य आंदोलन से जुड़े दस्तावेजों के संरक्षण का भी आग्रह किया। इस अवसर पर स्मारिका के संपादक व क्लब के संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग व देवेंद्र सती, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र नेगी व क्लब के कार्यालय सहायक सुबोध भट्ट मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।