चमोली में महिलाओं से दुर्व्यवहार और चारा पत्ती छीनने के मामले में सीएम ने कमिश्रर को दिए जांच के आदेश
जोशीमठ के हेलंग गांव में एक महिला से पुलिस व सीआइएसएफ के जवानों के घास छीनने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। दरअसल, बिष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्माण कंपनी टीएचडीसी की ओर से गांव में सरकारी भूमि पर सार्वजनिक खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि चार परिवार निर्माण स्थल के पास से ही चारा-पत्ती ले जाते हैं और वह इस भूमि पर मैदान बनाने का विरोध कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में वायरल हुए वीडियो में महिलाओं से सुरक्षाकर्मी घास छीनते नजर आ रहे हैं। बात यहीं भी खत्म नहीं हुई। इन महिलाओं को पुलिस चौकी ले जाया गया। जहां उन्हें कई घंटे तक बैठाया गया। बाद में चालान काटने पर ही उन्हें छोड़ा गया। इसे कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही सामाजिक संगठनों ने मुद्दा बना लिया है। गुरुवार को जनवादी संगठनों ने जंगल, जंगल और जमीन के हक को लेकर प्रदेशभर में अपने कार्यालयों और घरों में धरने दिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।