मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, रास्ते में चाय का आनंद, बाल दिवस से पहले स्कूली बच्चों संग बांटी खुशियां, चले कैमरे तनके

सीएम ने भ्रमण के दौरान नवीन बोरा की रुककर गरम चाय का आनंद लिया। इसके बाद पिकनिक पर जा रहे बच्चों पर उनकी नजर पड़ी। स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चे पिकनिक के लिए स्कूल बस पर बैठ रहे थे। सीएम धामी बच्चों को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और उनका वात्सल्य फूट पड़ा। उन्होंने बच्चों से मिलकर उनसे बात की। उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी। कल बाल दिवस है। भले ही सरकार इस दिन को ना मनाए, लेकिन एक दिन पहले सीएम धामी की बच्चों से मुलाकात एक तरह से बाल दिवस की तरह ही थी। बाल दिवस से एक दिन पहले वह बच्चों के खुशियां बांट गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि कल सोमवार यानि कि 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस है। पंडित नेहरू का बच्चों के संग विशेष लगाव के मद्देनजर इस दिन को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। वर्तमान में बीजेपी की केंद्र और प्रदेश में सरकार है। इस सरकार ने ना तो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरागांधी की पुण्य तिथि मनाई। शायद बाल दिवस पर भी सरकार शायद ही कोई कार्यक्रम आयोजित करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम ने पोस्ट कर खुद दी जानकारी
अपने सुबह के भ्रमण के संबंध में सीएम धामी ने खुद सोशल मीडिया में ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि-आज अपने दो दिवसीय पिथौरागढ़ दौरे पर प्रातः काल भ्रमण के दौरान श्री नवीन बोरा जी के प्रतिष्ठान पर गरमा गरम चाय का आनंद लिया, तभी पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नज़र पड़ी तो उनसे मिलने को मन उत्सुक हो उठा और फिर बस में चढ़कर सभी बच्चों से मिलकर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।