रुद्रपुर में सीएम धामी का किया अभिनंदन, भागवत कथा में हुए शामिल

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों की लम्बे समय से की जाने वाली कई मांगों को पूरा किया है। अयोध्या में रामलला सालों से टेंट में थे, लेकिन अब केंद्र सरकार के नेतृत्व में राम मंदिर बनाने का कार्य शुरू हो चूका है। जल्दी ही हम भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। इसी तरह लम्बे समय से देशवासियों द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज कश्मीर से धारा 370 भी हटाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता के समक्ष कहा था कि हमारी सरकार आते ही कॉमन सिविल कोड लागू करेंगे। हमारी सरकार का गठन होते ही कैबिनेट की पहली बैठक में हमने कॉमन सिविल कोड का ड्राफ्ट बनाने के लिए कमेटी गठन करने का निर्णय लिया है। जल्दी ही प्रदेश में कॉमन सिविल कोड लागू कर दिया जाएगा। मैं देश के अन्य राज्यों से भी यह कानून लागू करने की मांग करता हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उत्तराखंड कि देवतुल्य जनता के समक्ष जो भी वादे किए थे, उन सब को पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार ने उन वादों को निभाने के लिए विभिन्न योजनाओं क्रियान्वयन भी आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाकर प्रतिदिन 500 रुपये करने के साथ ही परिवार के दोनों पति पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है। चुनाव से पहले गरीब परिवारों के लिए 1 साल में तीन मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था। इसके लिए हमने बजट का प्रावधान कर दिया है और इस योजना को जल्दी ही प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, मेयर रुद्रपुर रामपाल सिंह, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट, विधायक अरविन्द पांडेय, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी।
भागवत कथा में शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांधी पार्क में आयोजित भागवत कथा शामिल हुए। उन्होंने आध्यात्मिक प्रचार सामाग्री, आयुर्वेदिक उत्पाद आदि स्टॉलों का निरीक्षण करने के साथ ही प्रकल्प प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा दीप प्रज्जवलित किया।
इस अवसर पर धामी ने कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना पत्ता एवं कण तक ईधर से उधर नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐंसे स्थानों पर आने का अवसर ईश्वर की कृपा से ही संभव है, अन्यथा कोई समस्या या उत्पन्न हो जाती है जिससे व्यक्ति चाह कर भी नहीं पहुॅच पाता है। उन्होंने राज्य की खुशहाली, समृद्धि, आपदाओं से मुक्ति के साथ ही चहुॅमुखी विकास की कामना की तथा सन्तों का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर आशुतोष महाराज, स्वामी उमेशानन्द, साध्वी रबिया भारती, कथावचक वैष्णवी भारती सहित क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ आशीष भटगाई, अपर जिलधिकारी ललित नारायण मिश्र आदि उपस्थित थे।