सीएम धामी ने युवा हित मे लिया लोक सेवा आयोग से परीक्षा का निर्णय: महेंद्र भट्ट

उन्होंने कहा की एक और भर्ती गड़बड़ियों मे भ्रष्टाचारियों को कानून के दायरे मे लाना है तो दूसरी और परीक्षा मे हो रही देरी से युवाओं को परेशानी न हो, इस ओर भी सजगता के कार्य करना है। उन्होंने कहा की इससे प्रदेश के लाखो युवाओं को लाभ मिलेगा। इसके भविष्य के लिए एक पारदर्शी नीति बनेगी, जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि राज्य मे युवाओं के साथ अन्याय नही होगा। भट्ट ने कहा की भाजपा युवाओ के भविष्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं के एडवांस कैलेंडर जारी करने से विभागों को पारदर्शी, व्यवस्थित भर्ती प्रक्रिया सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।