सीएम धामी ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में स्मार्ट लाइब्रेरी स्थापना के कार्यों का किया शुभारंभ
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के करनपुर स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में स्मार्ट लाइब्रेरी स्थापना के कार्यों का शुभारंभ किया। साथ ही मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 105वां संस्करण सुना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा सामान्य परिस्थितियों में किए जा रहे सरहनीय कार्यों को आगे लाया जाता है। इससे अन्य लोगों को भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री ने नैनीताल के युवाओं द्वारा बच्चों के लिए शुरू की गई अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र किया। इसके माध्यम से नैनीताल जनपद के दुर्गम 12 गांवों में रहने वाले बच्चों को स्कूल की किताबों के अलावा ‘कविताएँ’, ‘कहानियाँ’ और ‘नैतिक शिक्षा’ की किताबें भी पढ़ने को मिल रही है। यह पवहल बच्चों को खूब भा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में मातृशक्ति के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। लोक सभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो चुका है। राज्य में भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई। राज्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हों। इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया है। समान नागरिक सहिता लागू करने की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी लंबे समय से उनका डीएवी महाविद्यालय में आने का कार्यक्रम बन रहा था। आज इस अवसर पर महाविद्यालय में आकर गुरुजनों और छात्र- छात्राओं के बीच मे उत्साहवर्धन और सकारात्मक ऊर्जा को महसूस कर रहा हूँ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पूर्व कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केआर जैन ने मुख्यमंत्री को सम्मान पट्टिका देकर तथा राजपुर विधान सभा के विधायक खजान दास ने प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों ने सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के शहीद स्मारक पर जाकर माल्यार्पण किया। उन्होंने आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज में एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम में भी भागीदारी की तथा पौधा लगाया । महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एडवोकेट मानवेंद्र स्वरूप ने प्रबंध तंत्र की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अवसर पर विधायक खजानदास, महाविद्यालय के प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ. आर. के. मेहता, वरिष्ठ सदस्य अशोक नारंग, कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. एस.पी. जोशी, एनसीसी के मेजर अतुल सिंह, डॉ. अर्चना पाल, प्रो. एच. एस. रंधावा, प्रो. एस. के. सिंह, डॉ जीवन मेहता, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ ओनिमा शर्मा, डॉ अंजू बाली पांडेय, डॉ विनीत विश्नोई, डॉ रमेश शर्मा, डॉ रूपाली बहल, डॉ. सविता रावत, डॉ अनुपमा सक्सेना, डॉ रीना चंद्रा, डॉ. एस वी त्यागी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र जुगरान सहित 300 से अधिक शिक्षक तथा कर्मचारी तथा करनपुर क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



