टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटे, खेती की जमीन बर्बाद, आपदा से अब तक नौ मरे, नौ लापता, चार जिलों में यलो अलर्ट
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/08/rain-7.png)
बादल फटने से हुई तबाही
उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार की सुबह फिर बादल फटा है। शुक्रवार और शनिवार को भी भारी बारिश के दौरान टिहरी जिले में बादल फटने की घटना सामने आई थी। इस बार आज बुधवार को टिहरी के नेलचामी गदेरे में बादल फटने की घटना सामने आई। नाले के उफान ने घनसाली के आसपास के क्षेत्रों में तबाही मचा दी है। यहां नेलचामी गदेरे के उफान पर आने से तीन पुलिया और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह सात बजे के आसपास टिहरी जिले के घनसाली से 20 किमी दूर नेलचामी गदेरे में बादल फटा। इससे गदेरे का जलस्तर बढ़ा और वह उफान पर आ गया। गदेरे के उफान पर आने से कई बीघा खेत मलबे से पट गए हैं। थार्ती भटवाड़ा में तीन पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं और थार्ती-चिरबाटिया में निर्माणाधीन पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बन्द हो गया है। शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के बाद आई आपदा से टिहरी जिले के आपदाग्रस्त कोठार गांव और ग्वाड़ गांव से बचाव दल ने मलबे से मंगलवार को बचाव दल ने दो और महिलाओं के शव बरामद किए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, जनपद रुद्रप्रयाग में देर रात से लगातार बारिश होने से विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत त्यूखर में बादल फटने से काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि बह गयी है। त्युंखर ग्राम पंचायत के पनगोला नामी तोक में बादल फटने से लोगो के खेत खलियान, पेयजल योजनाएं, सम्पर्क मार्ग व कई आवासीय भवनों में मलबा आने की सूचना है। बादल फटने की घटना का समाचार मिलते ही तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग मौके के लिये रवाना हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपदा में मरने वालों की संख्या हुई नौ, नौ लोग अभी भी लापता
उत्तराखंड में पिछले शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश से तबाही मची थी। टिहरी, देहरादून और पौड़ी में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। इस दौरान आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। इसके साथ ही नौ लोग अभी भी लापता हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
बुधवार 24 अगस्त की सुबह देहरादून सहित आसपास के इलाकों और पर्वतीय क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। देहरादून में सुबह करीब आठ बजे बारिश थमने के बाद आसमान में धूप खिल गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज पर्वतीय क्षेत्र के अनेक स्थानों पर और मैदानी क्षेत्र के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश तेज बौछार के साथ हो सकती है। देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 25 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक इसी तरह का मौसम रहेगा। पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही मैदानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 25 और 26 अगस्त को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 27 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिले में और 28 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि गर्मी के लिहाज से देखा जाए तो आज 24 अगस्त को गर्मी से कुछ राहत है। देहरादून में सुबह करीब 11 बजे तापमान 27 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। कल 25 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री के करीब रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के करीब हो सकता है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।