उत्तराखंड में दो जगह बादल फटे, अब बारिश का क्रम पड़ा धीमा, कुछ जिलों में कल यलो अलर्ट, बढ़ने लगा है तापमान

बादल फटने की सूचना
पौड़ी जिले में श्रीनगर क्षेत्र के जोगड़ी गांव में बादल फटने की सूचना है। इससे गांव में 100 नाली से अधिक खेतों में भारी मात्रा में मलबा भर गया है। राहत की बात यह है कि यहां कोई जन हानि नहीं हुई है। खिरसू से खेड़ाखाल रोड पर लालमाती से लगभग दो किमी दूरी पर यह गांव है। घटना रात्रि लगभग एक बजे की बताई जा रही है। वहीं जोगड़ी से लगभग पांच किमी दूर रेतुड़ गांव में भी बादल फटने से मलबा और पानी आने की सूचना है। दोनों इलाकों में राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
उत्तराखंड में आज सोमवार एक अगस्त को देहरादून सहित अन्य कई जिलों में सुबह से ही बारिश थमी हुई है। हालांकि, बारिश हर दिन हो रही है। ऐसे में 24 घंटे के भीतर एक बार बारिश का अनुमान है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत व उधमसिंह नगर जिले में अनेक स्थानों पर और शेष जिलों के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश की संभावना है। फिलहाल आज किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्यच मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बारिश का क्रम पांच अगस्त तक जारी रहेगा। कल दो अगस्त को भी राज्य के जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ेंगी। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत व उधमसिंह नगर जिले में अनेक स्थानों पर और शेष जिलों के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कल नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद तीन अगस्त को भी राज्य के जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ेंगी। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत व उधमसिंह नगर जिले में अनेक स्थानों पर और शेष जिलों के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चार और पांच अगस्त को भी राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार पड़ेगी। वहीं, पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर, मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति, बढ़ेगी गर्मी
पिछले तीन दिनों से देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। आज एक अगस्त को इसमें बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सुबह करीब 11 बजे तक देहरादून का तापमान 27 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद दो अगस्त को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी संभव है। इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के करीब रह सकता है। इसके बाद तीन अगस्त से लेकर सात अगस्त तक अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 या 25 डिग्री डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद अधिकतम तापमान में इजाफा होगा और आठ अगस्त को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। ऐसे में गर्मी में हर दिन इजाफा होता चला जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।