नागरिक सुरक्षा संगठन ने लगाया फ्री स्वास्थ्य शिविर, 344 लोगों के स्वास्थ्य का किया परीक्षण

नागरिक सुरक्षा निदेशक उत्तराखंड का प्रभार लेते ही आईपीएस केवल खुराना ने नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून को सक्रिय करना शुरू कर दिया। इसके तहत ही ये स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। योजना है कि अन्य जिलों में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। आज स्वास्थ्य शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के बाल रोग, अस्थि रोग, महिला रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजिशियन तथा फिजियोथेरेपी डॉक्टरों ने शिविर में आए महिला, पुरुष तथा बच्चों का परीक्षण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैंप में निशुल्क दवाईयों का वितरण HOPE संस्था के सौजन्य से सुशील बत्रा ने उपलब्ध कराई। कैंप के दौरान आमजन का उत्साह देखने वाला था। आज सवेरे से मौसम के खुलने से प्रातः नौ बजे से लोग रजिस्ट्रेशन कराने लगे। एक घंटे के भीतर ही सौ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। लोगें के लिए सभी बैठने, पीने के लिए पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस निशुल्क कैंप में 344 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इनमें 45 महिलाएं, बाल रोग के 44, अस्थि रोग के 65, जनरल फिजिशियन के 125, फिजियोथेरेपी के संबंधित 65 लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मांडेंट जनरल, होम गार्ड एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा आइपीएस केवल खुराना की उपस्थिति से सभी वार्डन मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव, मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल तथा उप मुख्य वार्डन उमेश्वर रावत, राजीव बलूनी, स्टाफ अधिकारी डा. राहुल सचान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एसके साहू, सहायक उपनियंत्रक आरसी शर्मा एवं राजेश सोनकर, प्रभागीय वॉर्डन डॉ. विश्वरमन तथा अन्य वार्डन सदस्य उपस्थित थे। चिकित्सकों में डॉ. तेजस्वी अग्रवाल (spine surgeon ), डा. सोहेल सुलेमानी (जनरल फिजिशियन), डा. यूनुस (बालरोग), डा. मुशीर अंजुम (फिजियोथेरेपी) तथा डा. गुल जेहरा (स्त्रीरोग) ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।