देहरादून में सीटू का जिला सम्मेलन, निकाली गई रैली, एसएस नेगी अध्यक्ष और लेखराज चुने गए महामंत्री

देहरादून में सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू ) का 17 वाँ जिला सम्मेलन संपन्न हो गया। सम्मेलन से पहले राजपुर रोड गांधी पार्क से कामरेड देवानंद नौटियाल नगर राजा रोड स्थित कालूमल धर्मशाला तक रैली भी निकाली गई। साथ ही जिला स्तरीय चुनाव में संपन्न कराए गए। इसमें एसएस नेगी अध्यक्ष और लेखराज को महामंत्री चुना गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन की शुरुआत एसएस नेगी ने सीटू का झंडा रोहण करके किया। इस मौके पर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पांच सदस्यों के अध्यक्षमंडल का चुनाव किया गया। इसमे सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, जानकी चौहान ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उद्घाटन में सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से श्रमिक विरोधी श्रम संहिताये लागू करने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। यदि श्रमिक वर्ग इसका विरोध नहीं करेगा तो मजदूरों को गुलामी की तरफ धलेल दिया जाएगा। अभी श्रमिको के विरोध के चलते ये श्रम सहिताये लागू नहीं हो सकी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव भी किया गया। इनमे सुनीता रावत, नरेन्द्र सिंह, उदय राम ममगाईं, हरीश कुमार, शहजाद, मानिन्दर सिंह बिष्ट, देवानंद पटेल, एसएस राणा, सोनू कुमार, मनीष कुमार, राजतिलक, लोकेश, जितेंद्र बिजलवाण, सोबन पंवार, जितेंद्र पुंडीर को चुना गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।