सीटू के प्रतिनिधिमंडल यूजेवीएनएल के डीजीएम से की मुलाकात, इन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) की जिला इकाई देहरादून का प्रतिनिधिमंडल यूजेवीएनएल के जीएमएस रोड देहरादून स्थित मुख्यालय में पहुंचा और डीजीएम से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल ने डीजीएम को बताया कि ठेकेदारों के माध्यम से कार्यरत संविदा श्रमिकों को सितंबर माह का वेतन भी अभी तक जारी नहीं किया गया है। साथ ही उनसे श्रमिकों को नियमानुसार बोनस का भुगतान 8.33% बेसिक वेतन के हिसाब से देने की मांग की। इस पर डीजीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह बोनस का भुगतान के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियो को आदेशित करेंगे। साथ ही उन्होंने वेतन के भुगतान तत्काल जारी करने के निर्देश भी दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू ने श्रमिकों कि अन्य मांगो पर भी वार्ता की। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को स्थानीय स्तर पर यूनियन से वार्ता कर समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, जिला अध्यक्ष एसएस नेगी, उपाध्यक्ष रामसिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार नौडियाल, सचिव अभिषेक भंडारी आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर इस संदर्भ में उपश्रमायुक्त गढ़वाल परिक्षेत्र मधु नेगी को भी सीटू ने ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सीटू ने नगर निगम देहरादून के अंतर्गत कूड़ा उठान करने वाले श्रमिकों को भी बोनस का भुगतान नहीं होने की समस्या से उन्हें अवगत कराया। सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट भी श्रमिकों को बोनस नहीं दे रहा है। इस कम्पनी द्वारा पिछले वर्ष का बोनस भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने उसकी शिकायत मेयर, नगर निगम के आयुक्त को पत्र दिया गया है। इस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।