51वें स्थापना दिवस पर सीटू कार्यकर्ताओं ने कार्यालय और घरों में फहराया संगठन का झंडा
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने आज अपना 51 वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर सीटू से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घरों पर सीटू का झंडा फहराया।

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने आज अपना 51 वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर सीटू से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घरों पर सीटू का झंडा फहराया और दिवंगत मजदूर, किसानों की लड़ाई लड़ते शहिद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।
देहरादून में आज मुख्य कार्यक्रम राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय पर किया गया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने पार्टी का झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार कोविड से लड़ाई में पूरी तरह से फैल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा को पूंजीपतियों के पक्ष में अवसर में बदला है। उन्होंने कहा कि सरकार को श्रम कानूनों में किये संशोधनों को वापस लेना चाहिए। साथ ही मजदूरों के पक्ष में कानूनों को ओर अधिक प्रभावशाली बनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा की मजदूरों की एकता ही सरकार को मजदूर विरोधी कदमो को रोक सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना दमन मजदूरों का करेगी, मजदूर उतना ही ए जुट हो कर सरकार के खिलाफ संघर्षो को आगे बढ़ाएंगे। इस असर पर सीटू के उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, मामचंद, कुलदीप,आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा चाय बागान उड़िया विकास नगर में फैक्ट्री गेट पर, हर्रावाला, उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन, आंगनवाड़ी कार्यकत्री /सेविका कर्मचारी यूनियन, आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन, दून स्कूल कर्मचारी पंचायत, टॉब्रोस कर्मचारी यूनियन लांघा रोड, उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिपरजनटेटिव सहित विभिन्न संगठनों ने भी ध्वजारोहण किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।