सीआइएसइसी ने आइएससी 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, देखें उत्तराखंड के टॉपरों के नाम
इस साल सीआईएससीई ने आईएससी परीक्षा 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.38 प्रतिशत का दर्ज किया है। लड़कियों ने 99.52 फीसद उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कों ने 99.26 फीसद उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है। अंग्रेजी में 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ रैंक 1 में 18 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। दक्षिणी क्षेत्र में लड़कियों का प्रतिशत सबसे अधिक है। कुल 52.12 फीसद लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया था। ISC में कुल 57 छात्रों ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे उत्तराखंड के टॉपर
ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के संस्कार ध्यानी और कारमन स्कूल प्रेमनगर के वैभव अरोड़ा उत्तराखंड के टापर रहे। दोनों छात्रों ने 398 अंक हासिल कर आल इंडिया टापर्स रैंक में दूसरा स्थान हासिल किया।
उत्तराखंड के आल इंडिया टापर्स रैंक
रैंक 2- संस्कार ध्यानी – ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ऋषिकेश 398
रैंक 2- वैभव अरोड़ा – कारमन स्कूल प्रेमनगर- 398
रैंक- 3- आकर्ष गुंजेश – सेंट जोजेफस एकेडमी – 397
रैंक 3- सार्थक वत्स – ब्राइटलैंडस स्कूल – 397
रैंक 3- अवनी जोशी – सेंट मेरी स्कूल नैनीताल – 397
रैंक 3- रुचिका अग्रवाल – यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून – 397 (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देश की स्थिति
कुल स्कूल – 1,228
कुल छात्र – 96,940
कुल लड़के – 51,142
कुल लड़कियां – 45,798
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत – 99.38 प्रतिशत
लड़कियों का पास प्रतिशत – 99.52 प्रतिशत
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 99.26 प्रतिशत (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
हर वर्ष की भांति इस साल भी दून पब्लिक स्कूल ने आईएससी 12 वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया। विवेक सिंह सजवाण ने विज्ञान वर्ग में 95.5 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में ईशा कंडारी ने 84.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में द्वितीय स्थान में भवनीत पाल ने 92.75 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में श्रुति गुसांई ने 84.25 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में प्रांजल सेलुरियाल व श्रुति तोपवाल ने 90.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में मेघा रावत ने 80.25 प्रतिषत अंकों के साथ स्कूल में तृतिय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश देवरानी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों का प्रयास हमेशा अपने विद्यार्थियों को उत्तम शैक्षणिक माहोल प्रदान करना है। इसके फलस्वरुप बारहवीं में सभी 75 विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।