चीन के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय जवानों ने खदेड़ा
चीन के सैनिकों ने अबकी बार अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की कोशिश की। इसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। इससे पहले उत्तराखंड में चमोली जिले के बाड़ाहोती में भी चीनी सैनिकों की घुसपैंठ की सूचनाएं आई थी।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों को अस्थायी रूप से पकड़ भी लिया था। स्थानीय सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत के बाद और मामले का समाधान निकलने के बाद चीन सैनिकों को छोड़ दिया गया। भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सेना मामले को तवज्जो देने के मूड में नहीं हैं। सेना के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में दोनों देशों के गश्ती दल आपस में टकराये थे।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 100 सैनिक 30 अगस्त को उत्तराखंड के बाड़ाहोती सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार कर आ गए थे। घटना की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया था कि चीनी सैनिक कुछ घंटे बिताने के बाद इलाके से लौटे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल कहा कि भारत स्पष्ट कर चुका है कि चीन के एकतरफा और उकसावे वाले बर्ताव के चलते पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर शांति गंभीर रुप से भंग हुई है। भारत ने उम्मीद जताई है कि चीन द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर शेष मुद्दों को जल्दी हल करने की दिशा में काम करेगा।
बता दें कि पिछले साल मई में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद सीमा गतिरोध शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों ओर से सीमा पर सैनिकों एवं भारी मात्रा में हथियारों की तैनाती की गई थी. गतिरोध को दूर करने लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक एवं सैन्य स्तर पर कई वार्ताएं भी हो चुकी हैं। कुछ जगहों से भारत और चीन की सेना पीछे हट चुकी हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी गतिरोध बरकरार है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।